Home News jio यूजर के होश उड़ाने आ गया! Airtel का 148 रुपये वाला...

jio यूजर के होश उड़ाने आ गया! Airtel का 148 रुपये वाला धाँसू Plan, पाइये 15 OTT ऐप्स का सब्स्क्रिशन

0
Jio has come to blow the senses of the user! Airtel's Rs 148 Dhansu plan, get subscription of 15 OTT apps

Airtel Rs 148 Prepaid Plan: इस बार एयरटेल ने 148 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसके बेनिफिट्स को जानकर जियो यूजर्स को भी जलन हो जाएगी. प्लान में ज्यादा डेटा के साथ 15 OTT ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है. आइए जानते हैं Airtel Rs 148 prepaid plan के बारे में…

Airtel Launch Rs 148 Prepaid Plan: कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स देने के लिए एयरटेल और जियो के बीच जंग लगी रहती है. कभी जियो कम कीमत वाला प्लान लेकर आता है तो कभी एयरटेल किफायती प्लान पेश करता है. इस बार एयरटेल ने 148 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है, जिसके बेनिफिट्स को जानकर जियो यूजर्स को भी जलन हो जाएगी. प्लान में ज्यादा डेटा के साथ 15 OTT ऐप्स का एक्सेस मिल रहा है. आइए जानते हैं Airtel Rs 148 prepaid plan के बारे में…

Airtel Rs 148 prepaid plan details

एयरटेल ने एक नए प्रीपेड प्लान का ऐलान किया है, जिसमें ग्राहकों को 148 रुपये के मूल्य में 15GB का डेटा प्राप्त होगा. यह एक एड-ऑन प्लान है, अर्थात् ग्राहक इसे अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान के ऊपर ले सकते हैं. अतः ग्राहकों को इस प्लान की तरह उनके मौजूदा प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी मिलेगी.

एयरटेल ने एक नए डेटा पैक का ऐलान किया है, जिसमें टॉकटाइम या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. इस पैक की सबसे खास विशेषता है कि ग्राहकों को फ्री Airtel Xstream Play सब्सक्रिप्शन के जरिए 15 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. इस पैक में ग्राहकों को अपनी मनपसंद वीडियो सीरीज, फिल्में, टीवी चैनल्स, लाइव टीवी, और अन्य मनोरंजन कंटेंट का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.

एयरटेल ने Xstream Play (पहले Airtel Xstream) को अपने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ ऑफर करना शुरू कर दिया है। Xstream Play प्लाटफॉर्म में ग्राहकों को 15 से भी ज्यादा ओवर-द-टॉप (OTT) कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है, जिससे उन्हें भारत में प्रसिद्ध OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video, JioCinema, Zee5, Voot, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ALT Balaji, Eros Now, Hoichoi, Hungama Play, Sun NXT, ShemarooMe, Lionsgate Play और TVF Play जैसे कई ऐप्स का एक्सेस मिलता है.

 Read Also: Team India: वर्ल्ड कप से कट गया इन 3 खिलाड़ियों का पत्ता, विंडीज सीरीज के बाद………………असंभव!

Exit mobile version