Airtel 365 Days Validity Plan: एयरटेल देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. इसका यूजर बेस करोड़ों में है. हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. सबसे पहले ये कवायद Reliance Jio ने शुरू की. जियो ने बीते 3 जुलाई को रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. इसके बाद Airtel और VI ने भी अपने टैरिफ प्लान्स महंगे कर दिए थे. बढोतरी के बाद अगर आप एयरटेल का कम रुपयों में साल भर चलने वाला प्लान चाहते हैं तो परेशान मत होइए. यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी. आज हम आपको एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Airtel का सबसे सस्ता 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
कंपनी के पोर्टफोलियो में कई और भी प्लान्स हैं, जो 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. लेकिन, हम आपको जिस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी कीमत 1,999 रुपये है. यह कंपनी का सबसे अच्छ लॉन्ग टर्म प्लान वाला प्लान है. यह सबसे कम रुपयों में यूजर को 365 दिन की वैलिडिटी देता है. 365 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसका मतलब है कि आप किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी फ्री कॉलिंग कर पाएंगे.
किन यूजर्स के लिए बेस्ट है ये प्लान
साथ ही इसमें यूजर को रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा इस प्लान में यूजर को 24 GB डेटा मिलता है. हालांकि, यूजर अतिरिक्त डेटा भी खरीद सकता है. इसके लिए यूजर को डेटा वाउचर का इस्तेमाल करना होगा. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो कम डेटा और ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं.
इस प्लान के साथ यूजर्स को एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसमें यूजर को Apollo 24|7 Circle का तीन महीने का फ्री एक्सेस मिलता है. इसके साथ ही यूजर को फ्री हेलो ट्यून ऑन विंक और विंक म्युजिक की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा एयरटेल के 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्लान की कीमत 3,599 और 3,999 रुपये है.
Read Also:
- Jio ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा! 98 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी
- Pakistani Lady Viral Dance Video : तलाक मिलने पर पाकिस्तानी महिला के अंदर से छलकी ख़ुशी जमकर किया डांस, देखें वायरल वीडियो
- Women’s Asia Cup Final 2024 : पाकिस्तान बाहर, भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला , जानिए कब और कहाँ होगा मुकाबला