Home News Jio ने लॉन्च किया Annual Prepaid Plan, Unlimited कॉलिंग के साथ...

Jio ने लॉन्च किया Annual Prepaid Plan, Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

0
Jio launches Annual Prepaid Plan, will get free OTT subscription with unlimited calling

Prepaid Recharge Plan: रिलायंस जियो ने एक इयरली प्रीपेड स्कीम पेश की है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा क्योंकि, इसमें आम रिचार्ज प्लान्स की तरह जरूरी बेनिफिट्स तो मिल ही जाते हैं, साथ ही इस प्लान में वो बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जो शायद आपको अन्य किसी प्लान में नहीं मिलेंगे. आज हम आपको उसी प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.

Jio का वार्षिक ₹3,227 रिचार्ज प्लान

रिलायंस Jio के इयरली रिचार्ज प्लान , जिसकी कीमत ₹3,227 है, इसमें पूरे साल की वैलिडिटी यूजर्स को मिल जाती है. इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, विशेष रूप से मोबाइल संस्करण के लिए आपको दिया जाता है. प्राइम वीडियो बेनिफिट्स के अलावा, इस स्कीम की सबसे खास बात है इसमें मिलने वाला दमदार डेटा जो आपकी इंटरनेट संबंधी जरूरतों को पूरा करता है.

ये प्लान यूजर्स को हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर करता है, जिसके पूरे साल की बात करें तो इसमें लिए कुल 730GB डेटा मिलता है. रिलायंस Jio के इस रिचार्ज के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसके अतिरिक्त, ग्राहकों को JioCloud, JioTV और JioCinema तक मुफ्त पहुंच का अतिरिक्त लाभ मिलेगा, जिससे पैकेज का आकर्षण और बढ़ जाएगा.

रिलायंस जियो के साथ अमेजन प्राइम वीडियो दिया जा रहा है लेकिन इसके साथ यूजर्स के लिए अलग से सोनी लिव, ज़ी5, या डिज़्नी+हॉटस्टार पसंद करने का ऑप्शन रहता है. ऐसे लोगों के लिए कंपनी अलग से क्रमशः ₹3,226, ₹3,225, और ₹3,178 की कीमत वाले वार्षिक प्लान पेश करते हैं.

जो लोग ज़ी5 और सोनी लिव दोनों ही कंटेंट का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए रिलायंस Jio ₹3,662 की कीमत पर एक इयरली प्लान ऑफर करता है. इस प्लान में एक वर्ष की वैलिडिटी शामिल है और इसके साथ 2.5GB का डेली डेटा मिल जाता है, जिससे कनेक्टिविटी और मनोरंजन दोनों की जरूरतें पूरी होती हैं.

यदि आप बजट-अनुकूल वार्षिक प्रीपेड योजना की तलाश में हैं, तो ₹2,545 विकल्प एक दमदार ऑप्शन साबित हो सकता है. यह प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस प्रदान करता है और इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है.

 Read Also: अफगानिस्तान की टीम ने चेन्नई के चेपॉक मैदान में पाकिस्तान को दी बुरी तरह मात

Exit mobile version