jio new plan: मौजूद समय में कई तरह की टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं, जैसे- जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वोडाफोन-आईडिया (Vodafone-Idea) और बीएसएनल (BSNL) शामिल हैं। इनमें जियो काफी सस्ते में शानदार रिचार्ज प्लान उपलब्ध करा रही है।
वहीं इस समय क्रिकेट मैच चल रहा है, जिसे देखते हुए जियो दर्शकों को कम खर्च में ज्यादा लाभ दे रही है। इनमें से सस्ते से लेकर महंगे प्लान शामिल हैं। वहीं डेटा प्लान खत्म हो जाता है तो कंपनी के कई एड-ऑन प्लान दे रही है. वहीं आपको बता दें कि, कंपनी ने अपने कई डेटा पैक में बदलाव किया है। जियो एक 61 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा दे रहा था। हालांकि कंपनी ने इस प्लान में बदलाव किए हैं।
इसे भी पढ़ें – Big News! IPL मैच के बीच वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल इस दिन होगा जारी! टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इस डेट को होने की सम्भावना
Jio Rs 61 Prepaid Pack
जियो (Jio) का 61 रुपये वाला प्लान एड ऑन प्लान है। इसमें डेटा उपलब्ध कराया जाता है। इस पैक में 6GB डेटा दिया जाता है। पर कंपनी ने इसमें बदलाव किया है। अब कंपनी अतिरिक्त 4 GB देता दे रही है। अब यूजर्स को 61 रुपये में 10GB डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता एक्टिव प्लान के मुताबिक रहेगी। 10GB हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक हो जाएगी।
एयरटेल हो गया पीछे
वहीं Airtel इस सुविधा का लाभ 65 रुपये वाले प्लान में दे रही है। इस प्लान में 4GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता एक्टिव प्लान के बराबर होती है। जब पूरा डेटा खत्म हो जाता है तो 50 पैसे प्रति MB की दर पर चार्ज लगेगा।
इसके आलावा VI 58 रुपये का प्लान दे रही है, जिसमें यूजर्स को 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
इसे भी पढ़ें – LSG vs MI: मैच हारने के बाद क्रुणाल पांड्या ने खोया आपा, कॉन्फ्रेंस के दौरान इस खिलाड़ी को बताया मैच हारने की वजह