Home News Jio ने लॉन्च किया धाँसू प्लान! 400 रुपये से कम में पाइये...

Jio ने लॉन्च किया धाँसू प्लान! 400 रुपये से कम में पाइये 84 दिनों की वैधता के साथ पाइये अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेज और बहुत कुछ

0
Jio ने लॉन्च किया धाँसू प्लान, 400 रुपये से कम में पाइये 84 दिनों की वैधता के साथ पाइये अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मैसेज और बहुत कुछ

Reliance Jio New Plan: जियो एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो कि यूजर्स को किफायती प्रीपेड प्लान(prepaid plan) पेश करता है। जिससे कि यूजर्स को काफी लाभ होता है। जियो के पास हर किसी के हिसाब से प्लान हैं। आज हम जियों के ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो कि कॉलिंग पर अधिक बातें करने वालों के लिए बेस्ट हैें।

इस प्लान में डेटा तो काफी कम मिलता है लेकिन वैधता काफी अधिक होती है। इसके साथ में अनलिमिटेड कॉल करने की सहुलियत मिलती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं रिलाइंस जियों के 400 रुपये से भी कम प्लान के बारे में इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस प्लान को कंपनी ने 395 रुपये में पेश किया है। लेकिन अधिकर लोगों को ये प्लान नहीं दिखाई देता है। इस प्लान को थोड़ा छिपाकर रखा गया है। ये एक ऐप एक्सक्लूसिव रिचार्ज वाला प्लान है।

इसे भी पढ़ें – Jio को मात देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया सस्ता प्लान! 35 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग

Jio का 395 रुपये वाला प्लान

आपको बता दें जियों के 395 रुपये के सस्ते प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है। 84 दिनों वाले इस प्लान में सबसे सस्ता प्लान यही है। इस प्लान में कुल 6 जीबी का डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1 हजार मैसेज की सुविधा मिलती है। इसके साथ में जियो ऐप्स का फ्री में सब्सक्रीप्शन भी मिलता है।

ये 6जीबी वाला डेटा पूरे 84 दिनों के लिए होता है। इसका मतलब यदि आप चाहें तो 1 दिन में 6GB डेटा खत्म हो जाता है या फिर उसको पूरे 84 दिन का इस्तेमाल किया जा सकता है। बहराल ये प्लान उन यूजर्स के लिए शानदार साबित हो सकता है। जोकि दूसरे सिम को एक्टीवेट रखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें –Yearly Cheapest Plan: क्या आप भी हर महीने के रिचार्ज से हैं परेशान? अभी अपनाएं ये सबसे सस्ता-प्लान हो जाएगी पूरे 365 दिनों की छुट्टी

कहां से करें इस प्लान का रिचार्ज

इस प्लान के रिचार्ज के लिए आपको सबसे पहले माई जियों ऐप को डाउन लोड करना होगा। इसके बाद ऐप को लॉगिन करना होगा। इसके बाद 395 वाले इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – UPPSC Result 2023 OUT: यूपीपीएससी(UPPSC) का रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ देखें सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स की पूरी लिस्ट

Exit mobile version