Home News सिर्फ 399 में Jio Postpaid Plan, मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम, बिलकुल...

सिर्फ 399 में Jio Postpaid Plan, मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम, बिलकुल फ्री

0
सिर्फ 399 में Jio Postpaid Plan, मिलेगा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम, बिलकुल फ्री

सिर्फ 399 में Jio Postpaid Plan: Jio के प्रीपेड यूजर्स OTT बेनेफिट्स चाहते हैं तो वो पोस्टपेड में कन्वर्ट करा सकते हैं. Jio Postpaid में Amazon Prime Video और Netflix जैसे बेनेफिट्स मिल रहे हैं. चलिए इस पोस्ट में जानते हैं जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में क्या मिल रहा है?

Jio यूजर्स को सिर्फ 399 रुपये के प्लान में कई खास सुविधाएं मिलती हैं। अगर अभी तक आप प्रीपेड इस्तेमाल कर रहे थे और उसमें भी बिना किसी OTT लाभ के तो ये खबर आपके लिए है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: नीता अंबानी ने लगाया मास्टर माइंड, कैमरून ग्रीन की जगह शामिल किया धाकड़ खिलाड़ी, मुंबई को जीता देगा IPL ट्रॉफी

प्रीपेड प्लान की बात करें तो 209 रुपये का सबसे सस्ता प्लान मौजूद है। इस प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है। लेकिन वहीं 399 के प्लान में कई और भी कई लाभ मिलते हैं। चलए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स

399 में OTT बेनिफिट्स

जियो के इस प्लान में यूजर्स को कुल 75GB डाटा मिलता है। यह डाटा पूरी बिल साइकिल के लिए होता है। 30 दिनों के हिसाब से भी लगाया जाए तो करीब 2.5GB डाटा प्रतिदिन के लिए मिल रहा है।

यह खत्म होने पर 10 रुपये प्रति जीबी का चार्ज लगेगा। इसमें 200GB तक डाटा रोलओवर की भी सुविधा है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ इसमें 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान के बेनिफिट्स यहीं खत्म नहीं होते।

इसके साथ नेटफ्लिक्स (मोबाइल प्लान), अमेजन प्राइम, जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की भी सुविधा मिलती है। तो है ना कम कीमत में बढ़िया प्लान?

209 का सबसे सस्ता जियो प्रीपेड प्लान

वहीं, प्रीपेड में आने वाले सबसे कम कीमत के प्लान की बात करें तो उसकी कीमत 209 रुपये है। इसके साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 28GB डाटा मिलता है।

इसका मतलब 1GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा है। डाटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps पर रह जाएगी। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।

इसके साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड की सुविधा मिलती है। अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से निर्णय ले सकते हैं की आपके लिए कौन-सा प्लान सबसे फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें – OnePlus 11 पर मिलेगा 24 हजार रूपये का धाकड़ डिस्काउंट, OnePlus 10 से भी हुआ सस्ता

Exit mobile version