Home News Jio ने चोरी चुपके लॉन्च किया OTT वाले नए प्रीपेड प्लान, ...

Jio ने चोरी चुपके लॉन्च किया OTT वाले नए प्रीपेड प्लान, 365 दिन तक प्रतिदिन मिलेगा 2.5 GB डेटा

0
Jio secretly launches new prepaid plan with OTT, will get 2.5 GB data per day for 365 daysJio secretly launches new prepaid plan with OTT, will get 2.5 GB data per day for 365 days

Jio New Recharge Plan: बेहतर इंटरनेट और अपने रिचार्ज में अच्छी सुविधा देने के लिए Jio कंपनी को काफी चर्चित माना जाता है जहां लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक अब इस कंपनी ने एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए 365 दिन की वैलिडिटी के साथ एक नया रिचार्ज प्लान जारी कर दिया है।

Jio के इस नए रिचार्ज प्लान(Recharge Plan) को अपने सिम में एक्टिवेट करते हुए ग्राहक इस रिचार्ज प्लान में दिए गए कुछ ओटीपी प्लेटफार्म का आनंद बिल्कुल मुफ्त में उठा सकेंगे साथ इस रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिन की फुर्सत मिल जाएगी। अन्य रिचार्ज प्लान की तुलना में जिओ(Jio)कंपनी की तरफ से आने वाला यह लेटेस्ट रिचार्ज प्लान काफी बेहतर माना जा रहा है जिसमें लगभग 44 करोड़ ग्राहकों को अब अच्छा अनुभव देखने के लिए दिया जा सकता है। हाल ही में मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक 5G कनेक्टिविटी ने जब से भारत में वापसी की है तब से कंपनियों द्वारा नए और सुरक्षित इंटरनेट प्लान को जारी किया जा रहा है।

Jio ने लॉंच किया 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान | Jio launches 365 day recharge plan

Jio कंपनी द्वारा सबसे लेटेस्ट में लॉन्च किया गया यह रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जिसकी कीमत कंपनी द्वारा लगभग 3662 रुपए बताई गई है। यह रिचार्ज प्लान अन्य रिचार्ज प्लान की तुलना में काफी सस्ता पड़ जाता है क्योंकि यदि आप अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म और 2.5 जीबी वाला 1 महीने का रिचार्ज प्लान करवाते हैं तो इसकी सालाना पोस्ट लगभग ₹4000 तक जाती है लेकिन यदि इकट्ठा इस रिचार्ज प्लान को अपने फोन में एक्टिवेट करते हैं तो आपके लगभग ₹400 बच सकते हैं।

Jio launches 365 day recharge plan
Jio launches 365 day recharge plan

Jio Recharge Plan मे मिलेंगे यह बेनिफिट्स | These benefits will be available in Jio Recharge Plan

बेनिफिट्स की बात की जाए तो जिओ कंपनी की तरफ से आने वाले इस सबसे लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में आपको 2.5 gb का डाटा 365 दिनों के लिए मिलेगा जिसमें आपको 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल का भी बेनिफिट कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। Jio Recharge Plan मे Zee 5 और Sony Liv जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिलने वाला है जिससे कि मनोरंजन के रूप में अपना रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों के लिए यह रिचार्ज प्लान काफी बेहतर बन जाता है क्योंकि यदि आप इन ओटीटी प्लेटफॉर्म का अलग से सब्सक्रिप्शन लेने जाते हैं तो आपको इसके लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है लेकिन इस रिचार्ज प्लान के साथ यह सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिए जा रहे हैं।

 Read Also: 100W फ़ास्ट चार्जिंग, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Realme ने लॉन्च किया Iphone 14 pro max को टक्कर देने वाला तगड़ा स्मार्टफ़ोन

Exit mobile version