Home Finance Jio सुपरहिट प्लान! आपको मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और 15 से ज्यादा...

Jio सुपरहिट प्लान! आपको मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और 15 से ज्यादा OTT ऐप्स बिल्कुल फ्री, जानिए प्लान डिटेल्स

0
Jio सुपरहिट प्लान! आपको मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और 15 से ज्यादा OTT ऐप्स बिल्कुल फ्री, जानिए प्लान डिटेल्स

Jio Superhit Plan: अगर चाहें तो जियो के इस प्लान का आप एनुअल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. इसका ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलती है.

Jio Superhit Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कई तरह के शानदार और किफायती प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है. जिसमें फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ-साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के अलावा 15 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है. जियो यूजर को इस प्लान में कई तगड़े फायदे मिलने वाले हैं. आज हम आपको इस 999 रुपए वाले जियो फाइबर प्लान के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

बता दें कि यह प्लान 1000 रुपए से कम का है. जी हां यह प्लान सिर्फ 999 रुपये का है. यह 999 रुपये वाला प्लान किफायती दाम में सबसे बेस्ट जियो फाइबर प्लान (Jio Fiber Plans) है. यह रिचार्ज प्लान 30 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

150Mbps हाई स्पीड के साथ अनलमिटेड डेटा

Jio के 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान (Jio Fiber 999 Plan) में आपको डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी जा रही है. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 150 Mbps की हाई स्पीड के साथ अनलमिटेड डेटा मिलता है.

Amazon Prime, Disney+ सहित इन 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री

इस प्लान में यूजर्स को 15 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इन ऐप्स में Amazon Prime Video,Zee5, Disney+ Hotstar,Discovery+, Sony Liv, JioCinema, ALTBalaji, Eros Now, ShemarooMe, DocuBay, EPICON, Sun NXT, Hoichoi, Lionsgate Play, ETV Win (JioTV+) शामिल हैं.इसके साथ ही आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.

ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी

बता दें कि अगर चाहें तो जियो फाइबर (Jio Fiber Rupees 999 Plan) के इस प्लान का आप एनुअल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको 11,998 रुपये + GST देना होगा. इस फाइबर प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने पर 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलती है.

इसे भी पढ़े-

Exit mobile version