रिलायंस जियो अपने यूजर्स को बेस्ट प्रीपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट ऑफर कर रहा है। वैसे तो जियो के पास खूब सारा डेली डेटा ऑफर करने वाले कई प्लान मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी यूजर्स को कुछ शानदार डेटा बूस्टर प्लान ऑफर कर रही है। डेटा बूस्टर पैक रेग्युलर प्लान में ऑफर किए जा रहे डेटा के खत्म होने पर काफी काम आते हैं। जियो के पास चार डेटा बूस्टर (डेटा ऐड-ऑन) प्लान हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 19 रुपये है और इनमें आपको ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी के साथ 12जीबी तक डेटा मिलेगा। आइए डीटेल में जनके हैं इन डेटा बूस्टर प्लान्स के बारे में।
50 रुपये से कम में दो डेटा ऐड-ऑन पैक
रिलायंस जियो 50 रुपये से कम में यूजर्स को दो डेटा ऐड-ऑन प्लान ऑफर कर रहा है। ये प्लान 19 रुपये और 29 रुपये के हैं। 19 रुपये वाले प्लान में ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी और 1जीबी डेटा मिलेगा। 29 रुपये वाले डेटा बूस्टर पैक में भी आपको ऐक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए 2जीबी डेटा देता है।
69 रुपये और 139 रुपये वाला डेटा ऐड-ऑन पैक
69 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो कंपनी इस प्लान में भी रनिंग प्लान जितनी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें आपको इंटरनेट चलाने के लिए टोटल 6जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी के 139 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन प्लान की जहां तक बात है, तो इसमें कंपनी 12जीबी डेटा दे रही है। प्लान की वैलिडिटी आपके रेग्युलर प्लान जितनी ही रहेगी।
198 रुपये वाला नया प्लान हुआ लॉन्च
जियो ने यूजर्स के लिए एक और किफायती प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 198 रुपये है। प्लान में कंपनी 14 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आता है। खास बात है कि इस प्लान में आपको जियो सिनेमा और जियो टीवी का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।
Read Also:
- Motorola के नए फोन की लांच डेट कन्फर्म, जानिए कीमत और फीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Poco का पहला Tablet 12 इंच बड़ी स्क्रीन के साथ Leak हुए फीचर्स
- 100W की फास्ट चार्जिंग, 5500mAh बैटरी के साथ अगले महीने लांच होगा OnePlus का पॉवरफुल स्मार्टफोन