Jio vs Airtel : टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई शानदार प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही हैं। प्रीपेड प्लान्स के अलावा इन कंपनियों के पोर्टफोलियो कई पोस्टपेड प्लान भी मौजूद हैं। अगर आप एक ऐसे पोस्टपेड प्लान की तलाश में हैं, जो कम कीमत में खूब सारा डेटा और नेटफ्लिक्स जैसे प्रीमियम ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन दे, तो जियो का 1549 रुपये और एयरटेल का 1749 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
एयरटेल के प्लान में यूजर्स को 1 रेग्युलर सिम के साथ फ्री 4 ऐड-ऑन सिम का ऑप्शन मिलता है, लेकिन जियो के प्लान में कोई ऐड-ऑन सिम नहीं ऑफर कर रहा। इसी तरह ओटीटी के मामले में भी एयरटेल जियो से थोड़ा आगे है। आइए डीटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में।
रिलायंस जियो का 1549 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें ज्यादा डेटा और प्रीमियम ओटीटी ऐप चाहिए है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको टोटल 300जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करता है। प्लान में कंपनी 500जीबी तक का डेटा रोलओवर भी दिया जा रहा है।
आपको इस प्लान में 500जीबी डेटा रोलओवर भी मिलेगा। कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर कर रही है। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमस भी देता है। आपको इस प्लान में नेटफ्लिक्स (मोबाइल) के साथ अमेजन प्राइम लाइट, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।
एयरटेल का 1749 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 1 रेग्युलर सिम के साथ 4 फ्री फैमिली ऐड-ऑन कनेक्शन ऑफर कर रही है। प्लान में प्राइमरी यूजर को 200जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। ऐड-ऑन कनेक्शन्स को कंपनी इस प्लान में 30जीबी डेटा ऑफर करती है। ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 320जीबी तक का हो जाता है। प्लान में 200जीबी तक का डेटा रोलओवर भी दिया जा रहा है।
इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक का मंथली सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें आपको 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी। इतना ही नहीं प्लान बिना किसी एक्सट्रा चार्ज एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रही है।
Read Also:
- मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक लताड़ा कहा-“पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं रहेंगे…बेवकूफ बना रहे”
- Amazon Prime Day Sale में OnePlus का नया फोन खरीदने पर 5499 रुपये का इयरबड्स बिल्कुल फ्री
- IMD Rainfall Alert: अगले 5 दिनों इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानिए देश के मौसम का हाल