Jio vs Airtel cheapest Recharge Plans : सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान किस कंपनी का Jio या Airtel बता दें, 1 साल की वैधता वाले रिचार्ज करने की सोच रहे हैं? तो पहले एक बार ये देख लीजिए कि थोड़े पैसे की बजट किस कंपनी के प्लान से हो पा रही है? जी हां, हम सभी ऐसे रिचार्ज प्लान को अपनाने की सोचते हैं जो किफायती होने के साथ पॉकेट फ्रेंडली हो। यहां तक कि हम में से कई ऐसे यूजर्स भी हैं जो लंबी वैधता वाले प्लान को अपनाना पसंद करते हैं। 84 दिनों की वैधता के रिचार्ज प्लान के अलावा कुछ यूजर्स के लिए 1 साल यानी 365 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान पहली पसंद में से एक होते हैं। आइये इस प्लान के बारे में हम आपको डिटेल्स में बताते हैं।
प्रिये यूजर आज हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद रिचार्ज करने की टेंशन एक साल के लिए खत्म हो सकती है। आइए एयरटेल भारती और रिलायंस जियो के 365 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान में से किसका सस्ता है? आइये इसे भी फटाफट जान लेते हैं।WhatsApp में आया एक और स्पेशल फीचर, तुरंत जान लीजिये
Airtel vs Jio: 1 Year Validity Plans
एयरटेल और जियो दोनों अपने ग्राहकों को लंबी वैधता के साथ रिचार्ज प्लान उपलब्ध करता है। ग्राहकों अपनी जरूरत के हिसाब से रिचार्ज प्लान अपना सकता है। जैसे कुछ यूजर्स को कम कीमत में अधिक डेटा वाला प्लान चाहिए होता है, तो कुछ ऐसे यूजर्स होते हैं जिनकी पसंद कम कीमत में लंबी वैधता वाले प्लान होते हैं और उनमें डेटा बेनिफिट कितना मिल रहा है, उससे कोई खास मतलब नहीं होता है।13000 की बिजली बिल घटकर मात्र 900 रुपये, जानिए क्या है PM Surya Ghar Yojana
Jio vs Airtel: Rs 1999 Recharge Plans
जियो और एयरटेल दोनों 1999 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं जो लंबी वैधता के साथ आता है। हालांकि, दिन की गिनती में जियो सिर्फ 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS और कुल 24 जीबी डेटा का बेनिफिट दे रहा है। जबकि, एयरटेल की ओर से अनलिमिटेड वॉयस कॉल, SMS और कुल 24 जीबी डेटा का फायदा 365 दिनों की वैधता के साथ दिया जा रहा है।विराट कोहली वो नायक हैं….रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की
Jio vs Airtel: 365 Days Validity Recharge Plans
जियो और एयरटेल की ओर से 365 दिनों की वैधता वाला प्लान 3599 रुपये का भी ऑफर किया जाता है। दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा प्रदान करती हैं, लेकिन डेटा बेनिफिट दोनों के अलग-अलग हैं। जियो की ओर से डेली 2.5GB डेटा बेनिफिट दिया जाता है, लेकिन एयरटेल रोजाना केवल 2 GB डेटा बेनिफिट देता है।Honor ने Samsung की निकाली हवा Magic V3 में दिए मजेदार फ़ीचर्स
Read Also:
- WhatsApp में आया एक और स्पेशल फीचर, तुरंत जान लीजिये
- आज से iPhone 16 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू; तुरंत मिलेगा बम्पर डिस्काउंट
- रोहित शर्मा के खतरा बना ये खूंखार गेंदबाज; मैच से पहले टीम में वापसी