Home News MS Dhoni के IPL ट्रॉफी उठाते ही JioCinema ने बना डाला वर्ल्ड...

MS Dhoni के IPL ट्रॉफी उठाते ही JioCinema ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक नहीं हुआ ऐसा जानकर चौंक जाओगे

0
MS Dhoni के IPL ट्रॉफी उठाते ही JioCinema ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक नहीं हुआ ऐसा जानकर चौंक जाओगे

IPL 2023 Final: एमएस धोनी(MS DHONI) की कप्तानी वाली CSK ने फाइनल मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया और टीम ने आईपीएल(IPL) में 5 बार ट्रॉफी उठाई. इसके साथ ही आईपीएल(IPL) 2023 के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग(digital streaming) पार्टनर जियो सिनेमा(jio cinema) ने सोमवार को वर्ल्ड डिजिटल व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ दिया(Digital streaming partner Jio Cinema on Monday broke the world digital viewership record).

IPL 2023 Final At JioCinema: रविवार को भारी बारिश के बाद सोमवार को IPL का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और गुजराट टायटंस(GT) के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी(MS DHONI) की कप्तानी वाली CSK ने फाइनल मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया और टीम ने आईपीएल(IPL) में 5 बार ट्रॉफी उठाई.

इसे भी पढ़ें – Jio ने ग्राहकों को किया मालामाल! सिर्फ 240 रुपये में पाइये 84 दिनों तक Unlimited Data और Calling के साथ बहुत कुछ

इसके साथ ही आईपीएल(IPL) 2023 के आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा(Digital Streaming Partner Jio Cinema) ने सोमवार को वर्ल्ड डिजिटल व्यूअरशिप(world digital viewership) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आइए जानते हैं डिटेल में…

3.2 करोड़ लोगों ने एक-साथ देखा मुकाबला

आईपीएल का फाइनल मैच 3.2 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा, जो दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स थे.

आईपीएल(IPL) 2023 के क्वालीफायर 2 के दौरान, गुजरात टाइटन्स(GT) और मुंबई इंडियंस(MI) के बीच पहली पारी में शुभमन गिल(SUBHMAN GILL) द्वारा शानदार शतक देखने के लिए जियो सिनेमा(jio cinema) पर एक साथ 2.57 करोड़ दर्शक मैच देखने आए, जो एक रिकॉर्ड बन गया था.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: MS धोनी के संन्यास को लेकर कपिल देव ने फैंस को सुनायी सनसनी मचा देने वाली खबर

आईपीएल के पूर्व डिजिटल स्ट्रीमिंग(Digital streaming) पार्टनर डिज्नी हॉटस्टार(disney hotstar) ने जुलाई 2019 में एक क्रिकेट मैच के लिए एक साथ 2.5 करोड़ से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया था. यह रिकॉर्ड कई सालों तक कोई तोड़ नहीं पाया था.

इतना ही नहीं, 17 अप्रैल को, लगभग 2.4 करोड़ दर्शक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(Chinnaswamy Stadium) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) से हाई ऑक्टेन रन चेज के खिलाफ एम.एस. धोनी(MS DHONI) की सीएसके(CSK) को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आए.

जियो सिनेमा(jio cinema) ने डिजिटल स्पोर्ट्स व्यूइंग की दुनिया में ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखा है. इस साल के आईपीएल के पहले सात हफ्तों में 1,500 करोड़ से अधिक वीडियो देखे गए.

आईपीएल के 16वें एडिशन में, चेन्नई सुपर किंग्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Chennai Super Kings at Narendra Modi Stadium) में बारिश से प्रभावित फाइनल में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवां आईपीएल खिताब जीता.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: MS DHONI की इस चाल ने CSK को बनाया इस साल का आईपीएल चैम्पियन, बल्लेबाजी देख हार्दिक पांड्या के उड़े होश

Exit mobile version