Home Tec/Auto Jio’s 3 cheapest recharge plans : Jio के 28 और 84 दिनों...

Jio’s 3 cheapest recharge plans : Jio के 28 और 84 दिनों के प्लान पर अनलिमटेड कालिंग और इंटरनेट का मजा

0
Jio's 3 cheapest recharge plans

Jio’s 3 cheapest recharge plans : Jio सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। 5जी नेटवर्क की सुविधा के साथ देश के लगभग सभी क्षेत्र में उपलब्ध है। जियो के पास हर कीमत के रिचार्ज प्लान हैं जो अलग-अलग वैधता और बेनिफिट्स के साथ आते हैं। रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और बीएसएनएल को भी टक्कर देने वाले होते हैं। आज हम आपके लिए जियो के सस्ते रिचार्ज प्लानों में से 3 ऐसे प्लान लेकर आए हैं जो जेब पर कम भार डालने के साथ इंटरनेट और कॉलिंग का मजा तगड़ा देंगे।

जियो का 28 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज

वैसे तो एयरटेल और वीआई भी अपने ग्राहकों को 28 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान की सुविधा प्रदान करते हैं, लेकिन बात करें जियो की तो कंपनी की ओर से अपने ग्राहकों को कम में ज्यादा का फायदा दिया जा रहा है। 300 रुपये से कम में यूजर्स 28 दिनों के लिए कॉलिंग, डेटा और हर दिन SMS का मजा उठा सकते हैं। जियो का 249 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 1GB डेटा, हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है।

Jio 28 Days Validity Recharge Plan

जियो की ओर से एक और प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ सस्ते में दिया जाता है जिसकी कीमत 299 रुपये है। इसके साथ यूजर को हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। हालांकि, 249 रुपये वाले प्लान की तुलना में इसके साथ अधिक डेटा बेनिफिट है। यूजर्स हर दिन 1.5 GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट की लिमिट खत्म होने पर प्रति 64kbps स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जियो 84 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज

अगर आप 28 दिन का रिचार्ज प्लान नहीं अपनाना चाहते तो 84 दिनों की वैधता वाले प्लान को भी अपना सकते हैं। जियो की ओर से 84 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान सिर्फ 799 रुपये का मिलता है। इसके साथ प्रतिदिन 1.5 GB डेटा का फायदा मिलता है। लंबी बातों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा भी उठा सकते हैं। इसके अलावा हर दिन 100 SMS की सुविधा और जियो के कुछ ऐप्स का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलता है।

Read Also: 

Exit mobile version