Reliance Jio ने अपनी रिचार्ज प्लान की कीमतों में 3 जुलाई 2024 से 13 से 25% तक की बढ़ोतरी कर दी है. इसका मतलब है कि अब सबसे सस्ता Jio रिचार्ज प्लान 189 रुपये का हो गया है, जो पहले 155 रुपये का था. हालांकि कीमत बढ़ गई है, लेकिन प्लान में मिलने वाले फायदे (डाटा, कॉल मिनट आदि) वही रहेंगे. एयरटेल से तुलना करें तो यह अभी भी सबसे सस्ता प्लान है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…
Reliance Jio Rs 189 plan
Reliance Jio ने अपने 155 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर अब 189 रुपये कर दी है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग देता है, साथ ही आपको रोज 100 SMS भी मिलते हैं. हालांकि कीमत बढ़ी है, लेकिन अच्छी बात ये है कि Jio का ये प्लान अभी भी Bharti Airtel के सबसे सस्ते प्लान से किफायती है. एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान भी 3 जुलाई से 199 रुपये का हो गया है, और ये भी वही फायदे और वैलिडिटी देता है.
349 रुपये वाले प्लान ने किया कंफ्यूज
Jio के प्लान्स में बदलाव के दौरान, उनके 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को लेकर थोड़ी गलतफहमी हो गई. कुछ ऑनलाइन खबरों में बताया गया कि Jio ने इस प्लान की वैलिडिटी को 28 दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दी है. ये गलतफहमी शायद इस वजह से हुई क्योंकि Jio ने खुद इस प्लान को प्रचारित करते हुए ट्वीट में इसे “1 महीने की वैलिडिटी” वाला बताया था. लोगों को लगा कि शायद कंपनी ने ग्राहकों की राय के आधार पर वैलिडिटी बढ़ा दी है. लेकिन असल में, उस ट्वीट में वैलिडिटी बढ़ाने का सीधे तौर पर जिक्र नहीं था. My Jio ऐप और Jio की वेबसाइट दोनों पर जांचने के बाद साफ हो गया है कि इस प्लान की वैलिडिटी अभी भी 28 दिन ही है. अभी तक कंपनी ने वैलिडिटी बढ़ाने का कोई ऐलान नहीं किया है.
349 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स
Jio के 349 रुपये वाले प्लान में अभी भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. ये प्लान अब Jio की अनलिमिटेड 5G सर्विस इस्तेमाल करने का सबसे सस्ता प्लान है. ध्यान दें कि 3 जुलाई से पहले 239 रुपये वाले प्लान में भी अनलिमिटेड 5G मिलता था. लेकिन हालिया बढ़ोतरी के बाद 239 रुपये वाले प्लान की कीमत तो बढ़ गई ही है, साथ ही उससे अनलिमिटेड 5G का फायदा भी हटा दिया गया है. अब सिर्फ वही प्लान्स जिनमें रोज 2GB या उससे ज्यादा डेटा मिलता है, उनमें ही अनलिमिटेड 5G का फायदा मिलेगा.
Read Also:
- Tax Free Income: इस तरह की कमाई पर नहीं देना होता है 1 भी रुपया टैक्स, जानिये डिटेल्स में
- BSNL 4G Network : Jio और Airtel से तुरंत पाइये छुट्टी; ऐसे चेक करें अपने क्षेत्र का BSNL का नेटवर्क
- इन बैंकों में 3 साल की FD कराने पर मिलता है 8.60% तक ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स