Reliance Jio 98 Days Plan: 98 दिन तक रोजाना 2GB डेटा के सब कुछ, जी हाँ भारत में तीन बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं – रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया. इनमें रिलायंस जियो सबसे आगे है, जिसके 460 मिलियन (46 करोड़) से भी ज्यादा ग्राहक हैं. अब जियो ने अपने यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से राहत देने के लिए एक नया और शानदार प्लान लॉन्च किया है. जियो के पास हर तरह के यूजर्स के लिए अलग-अलग प्लान्स हैं – जैसे कि OTT प्लान, जियो फोन प्लान, जियो प्राइमा फोन प्लान, क्रिकेट ऑफर प्लान, डाटा पैक और मनोरंजन वाले पैकेज. ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के अनुसार आसानी से प्लान चुन सकते हैं. कंपनी ने अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स भी उपलब्ध करवाए हैं ताकि यूजर्स को बार-बार रिचार्ज न कराना पड़े.
Reliance Jio ₹999 Plan
जियो का जो प्लान सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है ₹999 का रिचार्ज प्लान. यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी वैलिडिटी 98 दिन है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जो सभी लोकल और STD नेटवर्क्स पर लागू होती है. साथ ही, हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलते हैं, जो सभी नेटवर्क्स पर भेजे जा सकते हैं.
इस प्लान में रोजाना मिलेगा 2GB डेटा
अगर डाटा की बात करें, तो यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं. इसमें हर दिन 2GB डाटा मिलता है, यानी कुल मिलाकर पूरे प्लान में 196GB डाटा यूज करने को मिलेगा. इसके अलावा, जो यूजर्स 5G नेटवर्क वाले इलाकों में रहते हैं, उन्हें इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलेगा, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के.
इस प्लान में मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 90 दिन की फ्री Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलती है, जिससे यूजर्स फिल्में और वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. साथ ही, Jio TV की फ्री एक्सेस भी इस रिचार्ज के साथ मिलती है.
Reliance Jio ₹1049 Plan
इसके अलावा, जियो का एक और प्लान है – ₹1,049 का प्लान, जिसमें यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डाटा मिलता है. इस प्लान में 50GB का JioAI क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है. साथ ही, इसमें भी Jio Hotstar की 90 दिन की मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलती है. यूजर्स को ZEE5 और SonyLIV का एक्सेस भी JioTV मोबाइल ऐप के जरिए मिलेगा. ध्यान रहे, जब यूजर्स अपना डाटा लिमिट (FUP) पार कर लेंगे, तो इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी.
और पढ़ें –
- घर में AC लगवाने से पहले ये जान लो? नहीं तो आपके साथ भी हो सकती है दिल दहला देने वाली घटना
- इस साल 2025 में Netflix पर कुछ नया होने वाला है? यहां देखें क्या मिलने वाला है खास
- क्या आप भी करते हैं नाक में बार-बार उंगली? तो आप इन बीमारियों के हो सकते हैं शिकार