Home Tec/Auto Jio’s service down : अचानक फोन से गायब हुआ Jio नेटवर्क, जियो...

Jio’s service down : अचानक फोन से गायब हुआ Jio नेटवर्क, जियो फाइबर यूजर भी हैरान

0
Jio's service down

Jio’s service down : अचानक फोन से गायब हुआ Jio नेटवर्क, जियो फाइबर यूजर भी हैरान जैसा आप जानते हैं जिओ अपनी अच्छी सर्विस के लिए जाना जाता है। अचानक नेटवर्क का गायब हो जाना अपने यूजर को काफी हैरान कर देने वाला था। जियो की सर्विस हजारों यूजर्स के लिए डाउन है। डाउन डिटेक्टर पर 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे रिपोर्ट किया है। यूजर्स ने कहा कि उनके फोन में सिग्नल नहीं आ रहा है। जियो आउटेज के कारण जियो फाइबर की सर्विस पर भी असर पड़ा है। आइये जानते हैं ऐसा हुआ कैसे?

जियो यूजर्स को नेटवर्क इशू का सामना करना पड़ रहा है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार हजारों यूजर्स ने नेटवर्क आउटेज की समस्या को रिपोर्ट किया है। 10 हजार से ज्यादा यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर पर नेटवर्क डाउन होने की शिकायत की है। डाउन डिटेक्टर के अनुसार 68 पर्सेंट यूजर्स ने नो सिग्नल की शिकायत की।

18 पर्सेंट यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट और 14 पर्सेंट ने जियो फाइबर सर्विस में परेशानी को रिपोर्ट किया। इस आउटेज के कारण दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, नाशिक, कोलकाता, पटना और गुवाहाटी के यूजर्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

जियो यूजर्स ने किए कई X पोस्ट

यूजर्स ने X पर जियो के डाउन होने को लेकर कई पोस्ट किए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि उन्हें कॉलिंग में समस्या आ रही है। जबकि, कुछ यूजर्स ने मेसेज को सेंड और रिसीव न कर पाने की बात कही। कई सारे यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट के डाउन होने की रिपोर्ट की। जियो यूजर्स ने इसके लिए Jiodown हैशटैग का भी यूज किया। एक X यूजर ने पोस्ट में एक फोटो शेयर करके कहा कि IDC (डेटा सेंटर) में आग की वजह से जियो की सर्विस डाउन है।

एक यूजर ने लिखा कि जियो के रिचार्ज सिस्टम और पोर्टल भी डाउन हो गए हैं। कुछ यूजर्स जियो आउटेज से काफी नाराज दिखे। वहीं, कुछ ने इसे लेकर मजेदार मीम शेयर किए। आप जियो आउटेज से जुड़े कुछ X पोस्ट्स को यहां देख सकते हैं:

कुछ यूजर्स ने कहा कि जियो ऐप भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। जियो की तरफ से अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।

Read Also: 

Exit mobile version