विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम पूरी तरह से छाई रही। पहले बल्लेबाजी में टीम ने 380 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजी और फील्डिंग में दमदार खेल दिखाते हुए महाराष्ट्र को फाइनल में पहुंचने से रोक दिया। इस दौरान विदर्भ के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का एक कैच खूब वायरल हो रहा है।
जितेश ने यह कैच पारी के तीसरे ही ओवर में दर्शन नालकंडे की गेंद पर जब महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बड़ा लगाने की कोशिश में मिस हिट कर बैठे। गेंद गायकवाड़ के बल्ले का टॉप एज लेकर लेग साइड की दिशा में हवा में लहरा गया। फिर क्या था जितेश ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए फुल लेंथ का डाइव कर गायकवाड़ का काम तमाम कर दिया।
What. A. Catch 😮
Jitesh Sharma pulls off a blinder 🔥#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/AW5jmfoiE1 pic.twitter.com/Ut1wAvxnoD
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 16, 2025
जितेश ने मैच में विदर्भ के लिए सिर्फ विकेटकीपिंग में ही बल्लेबाजी में भी अपना खूब कमाल दिखाया। जितेश ने टीम के लिए 33 गेंद में धुआंधार 154.55 की स्ट्राइक रेट से 51 कूट दिए। अपनी इस पारी में जितेश ने 3 छक्के और इतने ही चौके भी लगाए। जितेश के अलावा विदर्भ की तरफ से ध्रुव शौर्य और यश राठौड़ ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इसके अलावा कप्तान करुण नायर ने भी 88 रनों की इस तरह विदर्भ ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 380 रन बना दिए।
विदर्भ के खिलाफ इस मुकाबले में 381 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत खराब रही। टीम ने सिर्फ 8 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट निकालते रहे, जिससे की दबाव काफी बढ़ गया। ऐसे में महाराष्ट्र 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन ही बना पाई।
और पढ़ें – इंग्लैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या तोड़ सकते हैं शिखर धवन टी-20 रिकॉर्ड, इस तरह कर रहे हैं प्रैक्टिस