जितेश शर्मा ये क्विक स्टंपिंग हमेशा दिलायेगी MS dhoni की याद जी हाँ जितेश शर्मा ने इस तरह विकेटकीपिंग करके फैंस का दिल जीत लिया। जिसकी सरहाना महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है। क्योंकि जितेश शर्मा की ये क्विक स्टंपिंग कुछ ऐसे ही थी। कि देखते ही एमएस धोनी की याद आ जाये। जितेश शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक क्विक स्टंपिंग की, जिसे देखकर एमएस धोनी याद आ जाएंगे, क्योंकि वही अक्सर इस तरह की स्टंपिंग किया करते हैं। जितेश शर्मा को सैमसन से पहले मौका मिला है।
अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुना गया तो इस पर बहुत से फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट नाराज हुए होंगे, लेकिन जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे जो किया, उसने सभी का दिल जीता। जितेश शर्मा ने एक शानदार स्टंपिंग पहले मैच में की, जिससे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।
दरअसल, भारतीय टीम के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम को सधी शुरुआत मिली थी। जैसे ही रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की तो इसी बीच जितेश शर्मा ने अपने हाथों की सफाई दिखाई। जितेश शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंद पर गुरबाज को स्टंप आउट कर दिया। ये स्टंपिंग काफी तेज दिखी, जिसे देखकर एमएस धोनी की याद आ गई, जो अपने समय पर इसी तरह स्टंप करते थे। देखें वीडियो…
Two wickets in quick succession for #TeamIndia 😎@akshar2026 🤝 Shivam Dube
Afghanistan lose both the openers.
Follow the Match ▶️ https://t.co/BkCq71Zm6G#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YzgqlOiRHX
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
जितेश शर्मा के लिए ये स्टंपिंग आसान नहीं थी, क्योंकि गेंद एंगल के सहारे लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले के भीतर हिस्से के करीब से तेजी से निकली, क्योंकि अक्षर पटेल तेज गति से ही गेंदबाजी करते हैं। जितेश ने बिना कोई गलती किए बेल्स निकाल दिए। इस तरह भारत को पहला विकेट मिला और फिर जल्द ही शिवम दुबे ने टीम को दूसरी सफलता दिलाई।