Jokes on Babar Azam : पाकिस्तान के क्रिकेटरों की अंग्रेजी का मजाक बनता रहा है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं होती है. अंग्रेजी अच्छी न होने कारण कोई न कोई पाकिस्तानी प्लेयर मजाक का हिस्सा बन ही जाता है ऐसा ही कारनामा अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ देखने को मिला था। जी हाँ दोस्तों अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने बाबर आजम की अंग्रेजी पर प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने बाबर आजम की अंग्रेजी पर दी प्रतिक्रिया
हर्षल गिब्स का मानना है कि बाबर आजम अपनी खराब अंग्रेजी की वजह से ठीक से बात रख नहीं पाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर आजम की खराब अंग्रेजी कोचिंग स्टाफ के साथ बातचीत में बाधा बनती है. हर्षल गिब्स अपने ट्वीट में लिखते हैं कि बाबर आजम के साथ भाषा की दिक्कतें हैं, चूंकि उनकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है, लिहाजा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आइये जानते हैं हर्षल गिब्स ने बाबर आजम के बारे में क्या-क्या कहा?
दरअसल, हर्षल गिब्स कराची किंग्स के साथ काम कर चुके हैं. उस समय कराची किंग्स का हिस्सा बाबर आजम थे. हर्षल गिब्स ने कहा कि मैंने पहली बार बाबर आजम के साथ काम किया है, लेकिन आज तक देख रहा हूं कि उसके खेलने के तरीके में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है.
बाबर आजम अपने पुराने ढ़र्रे पर ही खेल रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर हर्षिल गिब्स के पोस्ट के बाद कमेंट्स की भरमार लग चुकी है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।