सूर्यकुमार की तरह शॉट मरना चाहते थे Jos Buttler, स्टम्प ले उड़ी गेंद, मुंह लटकाकर लौटना पड़ा पवेलियन आपको बता दें इस समय साउथ अफ्रीका में टी20 लीग की शुरुआत हो चुकी है, जिसका रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है.
एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में भले ही पार्ल रॉयल्स को हार मिली पर इस बीच जॉस बटलर (Jos Buttler) ने अपने बल्ले से 51 रन बनाए. अगर वह होशियारी नहीं दिखाते तो वह और आगे जा सकते थे, लेकिन उन्होंने होशियारी दिखाई जिसका फायदा गेंदबाज ने उठाया और उनके स्टंप उखाड़ दिए.
सूर्यकुमार की तरह शॉट मरना चाहते थे Jos Buttler
Ollie Stone – the furniture remover 💣#MICTvPR #Betway #SA20 | @Betway_India pic.twitter.com/3I6EI6zQz6
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2023
दरअसल कई बार खिलाड़ी अपने पसंदीदा शॉट खेलने के कारण अपना विकेट गंवा बैठता है. यही नजारा जॉस बटलर (Jos Buttler) के साथ भी देखने को मिला. वह अपने पसंदीदा शॉट खेलने के लिए ऑफ स्टंप की तरफ गए और गेंद को फाइनल लेग के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज ने पिच की बजाय गेंद सीधा फुलटॉस फेंका जिससे बल्लेबाज पूरी तरह मिस कर गया और क्लीन बोल्ड हो गया. दरअसल गेंदबाज की इस रणनीति को जॉस बटलर (Jos Buttler) समझ नहीं पाए और इस बेवकूफी के कारण उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा.
इस वजह से मुकाबले में बटलर को होना पड़ा
इस मुकाबले की अगर बात करें तो पार्ल रॉयल्स की टीम ने सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. इस टीम के लिए जॉस बटलर (Jos Buttler) और डेविड मिलर ने मिलकर काफी योगदान देने की कोशिश की पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. वहीं दूसरी ओर जब इसके जवाब में बल्लेबाजी करने एमआई केपटाउन की टीम उतरी तो उसने दो विकेट खोकर ही 15.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और आसानी से इस मैच को अपने नाम किया.
इसे भी पढ़ें – पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज को छोड़ा पीछे, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड