Home News Xiaomi की 43 इंच वाली Smart TV खरीदें मात्र…..घर बन जायेगा सिनेमाहाल

Xiaomi की 43 इंच वाली Smart TV खरीदें मात्र…..घर बन जायेगा सिनेमाहाल

0
Xiaomi की 43 इंच वाली Smart TV खरीदें मात्र.....घर बन जायेगा सिनेमाहाल

अगर आप खरीदना चाहते हैं Xiaomi की 43 इंच वाली Smart TV आपके के पास ये नयी स्मार्ट टीवी खरीदने का सुनहरा मौका है। शाओमी ने अपने टीवी की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में 43 इंच का नया टीवी लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए टीवी का नाम Xiaomi TV A 43 FHD 2025 है। कंपनी का लेटेस्ट टीवी किफायती दाम में हाई-एंड पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर करता है। शाओमी का यह नया टीवी दिखने में काफी जबरदस्त है। इसके मेटल बेजल्स लुक को और धांसू बनाने का काम करते हैं। दमदार ऑडियो के लिए टीवी में डॉल्बी साउंड सपोर्ट भी दिया गया है। क्या मिलने वाला है इस स्मार्ट टीवी में आपके लिए खास आइये जानते हैं।

शाओमी TV A 43 FHD 2025 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस नए टीवी में 1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 43 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। टीवी 1 बिलियल कलर्स को सपोर्ट करता है। टीवी भले ही 4K रेजॉलूशन या हाई रिफ्रेश रेट ऑफर ना करे, लेकिन स्लीक, बेजल-लेस डिजाइन और मेटल बेजल्स इसके लुक को काफी शानदार बना देते हैं। जबर्दस्त आवाज के लिए टीवी में दो 8 वॉट के स्पीकर लगे हैं।

साउंड क्वॉलिटी को डॉल्बी ऑडियो, डीटीएस:X और डीटीएस वर्चुअल:X और तगड़ा बनाने का काम करते हैं। टीवी में कंपनी 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दे रही है। गूगल टीवी पर काम करने वाले इस टीवी में पॉप्युलर स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के कॉन्टेंट को टीवी पर देखा जा सके, इसके लिए इसमें क्रोमकास्ट और मिराकास्ट फीचर भी मौजूद है।

कंपनी इस टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर भी दे रही है। इससे यूजर घर में मौजूद स्मार्ट होम डिवाइसेज को सीधे टीवी से कंट्रोल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में दो HDMI पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट औक एक एवी इनपुट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बताते चलें कि कंपनी ने अभी इस टीवी की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा करेगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version