कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने दावा किया है कि उनके बेटे विजयेंद्र राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि राज्य में हुए एमएलसी चुनाव में विजयेंद्र को टिकट नहीं मिला था।
विजयपुरा। कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा कि उनके बेटे विजयेंद्र आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा, ‘विजयेंद्र पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, वह राज्य की किसी भी विधानसभा सीट से विजयी होंगे।’
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि विजयेंद्र अभी युवा हैं और पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य के युवाओं को विजयेंद्र से आशा और भरोसा है। हालांकि, इस दौरान येदियुरप्पा ने युवा सशक्तिकरण और खेल मंत्री नारायण गौड़ा के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गौड़ा ने कहा था कि विजयेंद्र में मुख्यमंत्री का पद संभालने की क्षमता है।
सिद्धारमैया पर भी किया पलटवार
येदियुरप्पा ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया पर भी पलटवार किया। सिद्धारमैया ने कहा था कि येदियुरप्पा और उनके परिवार को भाजपा साइडलाइन कर रही है। इसके जवाब में येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भाजपा ने मुझे इतना सम्मान और अवसर दिया है जितना किसी और नेता को नहीं मिला।
उन्होंने कहा, ‘मैं 4 बार मुख्यमंत्री रह चुका हूं। मैंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और आज तक पार्टी में मेरे लिए उतना ही सम्मान है।’ एमएलसी चुनाव में बेटे विजयेंद्र को टिकट ना मिलने पर उन्होंने कहा, ‘ये जरूर है कि परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं मिलना चाहिए, खुद पीएम मोदी ने भी इस पर फैसला लिया था।’