When will Virat Kohli retire? : केविन पीटरसन के बयान ने मचाया तहलका कहा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान लाइव कमेंट्री करते हुए केविन पीटरसन ने कहा कि विराट कोहली जब भी संन्यास लेंगे, लोग उन्हें ग्रेटेस्ट फिनिशर के तौर पर याद करेंगे। विराट कोहली आज भी फिनिशर की भूमिका के लिए जाने जाते है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
विराट कोहली जब 26 गेंद पर 40 रन बनाकर नॉटआउट थे, तो उस समय केविन पीटरसन कमेंट्री कर रहे थे। केविन पीटरसन ने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसी बात कही, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है। दुनिया के बेस्ट फिनिशर में भले ही महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता हो, लेकिन पीटरसन का मानना है कि जब विराट रिटायर होंगे, तो उन्हें महानतक फिनिशर की तरह लोग याद करेंगे।
केविन पीटरसन ने लाइव कमेंट्री के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है जब विराट कोहली रिटायर होगा, या वो अपने करियर के अंत में होगा, वह जब भी हो। सभी लोग पीछे मुड़कर उसके करियर की तरफ देखेंगे और कहेंगे कि वो महानतम फिनिशर रहा है। यह कुछ ऐसा है, जो विराट के पास है, और विराट इसमें बहुत ही अच्छा है।’ विराट कोहली को चेज मास्टर के नाम से भी जाना जाता है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट क्यों ना हो, विराट कोहली को चुनौती लेना बहुत पसंद है और लक्ष्य का पीछा करने में वह माहिर भी हो चुके हैं।
Kevin Peterson 🎙️"whenever Virat Kohli retires, people will look up to him and say he was the greatest finisher''https://t.co/OQGVMGc0eO
— Ankit. (@Imankit6908) March 26, 2024
विराट कोहली(Virat Kohli) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। विराट कोहली ने आरसीबी(RCB) और टीम इंडिया को कुछ ऐसे मैचों में जीत दिलाई है, जहां से टीम ने जीत की उम्मीद ही छोड़ दी थी। विराट जिस तरह से लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी को अलग-अलग पड़ाव पर अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ाते हैं, वह उनकी सबसे बड़ी ताकत बन चुका है।
Read Also: रंगो के संग कोहली ने रचा इतिहास, लगाया अनोखा ‘शतक’, “फैंस बोले क्या बात है चीकू”