King Kohli vs Rishabh Pant: ऋषभ पंत पर आगबबूला हुए थे विराट कोहली। बीचो बीच मैदान पर कोहली ने लगाई थी ऋषभ पन्त को फटकार(Kohli reprimanded Rishabh Pant in the middle of the field)। पंत ने भी विराट से माफी मांग कर मानी थी अपनी गलती। पंत की वजह से विराट कोहली को गवाना पड़ा था अपना विकेट। इसलिए गुस्से से लाल हुए थे विराट कोहली
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को महज 227 रनों पर समेट दिया था। बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज भी अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे | दोनों ओपनर्स शुभ्मन गिल और केएल राहुल के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट की दीवार चेतेश्वर पुजारा भी 72 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।
इसे भी पढ़ें – IND VS AUS : उमेश यादव पिता को खोने के बावजूद, मैदान पे उतरे कंगारूओं के लगातार विकेट चटकाकर,रच दिया इतिहास
3 विकेट बहुत जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत की जोड़ी मैदान में थी। यहां से इन दोनों को एक बड़ी पार्टनरशिप करनी थीI साथ ही रनों की रफ्तार को भी बरकरार रखना भी था। इसी हड़बड़ी में ऋषभ पंत से एक ऐसी गलती हो जाती है कि उन्हें विराट कोहली की फटकार सुननी पड़ती है। आपको बता दें कि लंच ब्रेक से पहले की आखिरी गेंद विराट कोहली बड़ी ही आसानी से मि डॉन की तरफ खेल लेते हैं।
इसे देखकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन के लिए दौड़ते हैं , जिसके साथ ही विराट भी अपनी क्रीज के बहुत आगे निकल जाते हैं , लेकिन तभी ऋषभ पंत बीच से ही रन लेने के लिए मना कर देते हैं। तभी विराट कोहली गुस्से से आग बबूला हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: टीम इंडिया को हार का लगा तगड़ा झटका,हार की वजह बना ये खतरनाक खिलाड़ी
आपको बता दें कि विराट कोहली आधी क्रीज पर फंस गए थे और बांग्लादेशी टीम के पास उन्हें रन आउट करने का मौका था। हालांकि कोहली पलक झपकते ही मुड़े और चीते की रफ्तार से वह दौड़कर मौके पर क्रीज के अंदर पहुंच गए। यदि 1 सेकंड भी कोहली लेट हो जाते, तो वह भी पैवेलियन की शोभा बढ़ाते हुए हमें दिखाई देते लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं| इसी बात पर विराट कोहली ऋषभ पंत पर भड़क जाते हैं।विराट उन्हें ऐसा गुस्से वाला लुक देते हैं जिसे देखकर ऋषभ पंत पसीना पसीना हो जाते हैं।
पंत को समझ नहीं आता कि वह क्या करें और वह चुपचाप कोहली से अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं। दूसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम ने 86 रन बनाए थे। विराट कोहली 65 गेंदों पर 18 रन तो वही ऋषभ पंत 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे |
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: हार के बावजूद टीम इंडिया को मिली खुश कर देने वाली खबर, यहाँ जानिए भारत WTC के फाइनल में पहुंचेगा या नहीं