Home News 10 धाकड़ बल्लेबाजों में किंग कोहली का नाम शामिल, टीम इंडिया के...

10 धाकड़ बल्लेबाजों में किंग कोहली का नाम शामिल, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी के स्थान पर किंग कोहली

0
10 धाकड़ बल्लेबाजों में किंग कोहली का नाम शामिल, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी के स्थान पर किंग कोहली

10 धाकड़ बल्लेबाजों में किंग कोहली का नाम शामिल, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी के स्थान पर किंग कोहली आपको बता दें इस वक्त श्रीलंका और भारत के बीच हुए वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने एक नया इतिहास दर्ज कर दिया है,

जिसमें भारत ने 3-0 से सीरीज जीतकर श्रीलंका को न केवल क्लीनस्वीप किया है बल्कि यह एक ऐतिहासिक जीत भी मानी जा रही है. वहीं आज हम आपको वनडे (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की चर्चा करेंगे, जिनमें टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी भी शामिल है.

सचिन तेंदुलकर || Sachin Tendulkar

मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक भी शामिल है.

कुमार संगकारा || Kumar Sangakkara

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संगकारा इस मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं जिनके नाम वनडे (ODI) क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन है. 25 शतकों के साथ इन्होंने 404 मुकाबले में 14234 रन बनाए हैं.

रिकी पोंटिंग || Ricky Ponting

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर आते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 375 मैचों में 13754 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी के नाम 30 वनडे शतक भी दर्ज है.

सनथ जयसूर्या || Sanath Jayasuriya

इस लिस्ट में श्रीलंका के एक और बल्लेबाज का नाम शामिल है, जो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर आते हैं. सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में 445 मैच खेलते हुए 13430 रन बनाए हैं.

विराट कोहली ||Virat Kohli

इस लिस्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर है जिन्होंने वनडे (ODI) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम 268 वनडे मुकाबले में 12754 रन है जिनमें उनके बल्ले से 46 रन निकले हैं.

महेला जयवर्धने || Mahela Jayawardene

इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में की जाती है जिन्होंने वनडे (ODI) क्रिकेट में 448 मुकाबले खेलते हुए 12650 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 19 शतक लगाए हैं.

इंजमाम उल हक || inzamam ul haq

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक इस सूची में सातवें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 378 मुकाबले खेलते हुए 11739 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 10 शतक भी निकले हैं.

जैक कैलिस || Jacques Kallis

साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने वनडे (ODI) क्रिकेट में 328 मैच खेलते हुए 11579 रन बनाए जिसमें इनके नाम 17 शतक भी शामिल हैं.

सौरव गांगुली || Sourav Ganguly

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली इस मामले में नौवें नंबर पर है, जिन्होंने 311 वनडे मैच खेलते हुए 11363 रन बनाए हैं, जिस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक भी निकले.

राहुल द्रविड़ || Rahul Dravid

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान जो मौजूदा समय में टीम इंडिया के हेड कोच हैं, उन्होंने भारत के लिए वनडे मैच खेलते हुए 344 मुकाबले में 10889 रन बनाए जिसमें 12 शतक भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – Big News! अचानक टीम पर आ गया संकट, मैच से ही पहले कप्तान की हालत हुई गंभीर इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया नया कप्तान

Exit mobile version