Home News KKR vs LSG: “हमें विश्वास था हम जीत सकते हैं”, जीत के...

KKR vs LSG: “हमें विश्वास था हम जीत सकते हैं”, जीत के लिए बनानी पड़ी थी ये रणनीति का क्रुणाल पांड्या ने जीत खोला राज

0
KKR vs LSG: "हमें विश्वास था हम जीत सकते हैं", जीत के लिए बनानी पड़ी थी ये रणनीति का क्रुणाल पांड्या ने जीत खोला राज

KKR vs LSG: लखनऊ ने कोलकाता में खेले गए आईपीएल के 68वें मैच में केकेआर को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर  रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई। जीत से खुश कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा कि मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं।

इसे भी पढ़ें – शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर की मासूम बेटी सारा को दिया 440 बोल्ट का झटका, ग़ैर लड़की के साथ बिताये ख़ास पल देखे फोटो

लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा, “मैं संतुष्‍ट हूं जिस तरह से हम पिछले तीन मैच खेले थे। हमें विश्वास था कि हम जीत सकते हैं। हम बस यही सोच रहे थे कि एक दो ओवर अगर हम टाइट कर लेते हैं तो हम वापसी कर सकते हैं।”

क्रुणाल ने की यश ठाकुर की सराहना

क्रुणाल ने रिंकू की बेहतरीन पारी पर कहा, “रिंकू जब भी क्रीज पर रहता है तो हम उसको आसानी से नहीं ले सकते हैं। वह बहुत स्‍पेशल बल्‍लेबाज है। हम बस यही बात कर रहे थे कि गेंद दर गेंद ध्‍यान दिया जाए। मोहसिन ने पिछले मैच में बहुत अच्‍छी गेंदबाजी की थी और इस बार हमारे लिए यश ठाकुर थे।”

गौरतलब हो कि इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। लखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्वाइंट्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। लखनऊ प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। बिश्नोई और युश ठाकुर के नाम दो-दो अहम विकेट रहे। गुजरात और चेन्नई पहले दो स्थानों पर हैं। वहीं, रिंकू सिंह के 67 रनों की बेहतरीन पारी कोलकाता को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाई। केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: KKR का प्लेऑफ में पहुँचने का सपना टूटा…लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेऑफ में मारी एंट्री

Exit mobile version