Home News KKR vs RR Highlight: संदीप शर्मा बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर...

KKR vs RR Highlight: संदीप शर्मा बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपका लिया अद्भुत कैच, देखें वायरल वीडियो

0
KKR vs RR highlight: संदीप शर्मा बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपका लिया अद्भुत कैच, देखें वायरल वीडियो

KKR vs RR highlight: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच गुरुवार को कोलकाता में खेले गए आईपीएल में 56वें मुकाबले में आरआर के फील्डर्स ने बेहतरीन फील्डिंग से दंग किया।

रॉयल्स के फील्डर्स ने गजब के कैच पकड़कर केकेआर की कमर तोड़ डाली। रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने तो इतना शानदार कैच पकड़ा कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: नहले पे दहला मार गया 21 साल का ये खूंखार बल्लेबाज, आईपीएल ही नहीं वनडे वर्ल्डकप का बना हकदार

पांचवें ओवर में ही संदीप शर्मा बने स्पाइडर मैन हवा उड़कर लपका कैच, देखें वीडियो

ये नजारा पांचवें ओवर में देखने को मिला। ट्रेंट बोल्ट ने पहली गेंद डाली तो केकेआर के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने इसे मिडऑफ के ऊपर से खेलना चाहा, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर खड़े फील्डर संदीप शर्मा दौड़ते हुए आए और अपनी दाईं ओर हवा में उड़कर शानदार कैच लपक लिया।

https://twitter.com/barotharshal21/status/1656688184754049024?s=20

संदीप ने गेंद पर नजरें बनाए रखीं और किसी भी तरह की चूक नहीं की। इस तरह गुरबाज को महज 18 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। इस कैच के बाद गुरबाज काफी निराश नजर आए। उन्होंने मुंह बनाकर रिएक्ट किया।

उन्होंने 12 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के ठोके। संदीप ने इसके साथ ही बाउंड्री के आसपास टीम के लिए कई अहम रन बचाए। इसके साथ ही शेमरॉन हेटमायर ने भी शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। उन्होंने भी जबर्दस्त कैच लपके।

केकेआर की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत धीमी रही। पावरप्ले में ही उसके दो विकेट आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने ओपनर जेसन रॉय को 10 और रहमानुल्लाह गुरबाज को 18 रन पर आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान नितीश राणा 22 रन बनाकर आउट हो गए। कुल मिलाकर केकेआर की टीम 20 ओवर में महज 149 रन ही बना सकी।

इसे भी पढ़ें – 3000 करोड़ खर्च करने के बावजूद ये टीम नहीं जीत पायेगी आईपीएल ट्रॉफी, सामने आया चौंकाने वाला अपडेट

Exit mobile version