KL Rahul and Rohit sharma 2ND ODI 19 MARCH: केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर एक बार फिर हर किसी का भरोसा जीता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई वनडे में केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली. पिछले कुछ वक्त में केएल राहुल की फॉर्म अच्छी नहीं रही है, लेकिन क्या ये पारी उनके लिए संजीवनी साबित होगी, यह एक सवाल है…
1 मार्च, 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खत्म हुआ और लगातार दो मैच में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया था.
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: दीप्ति शर्मा ने अपने दम पर मुंबई इंडियंस का विजयरथ रोका, फाइनल में पहुंचना मुश्किल
17 मार्च, 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में 5 रनों से जीत हासिल की. मुंबई के वानखेड़े मैदान की मुश्किल दिख रही पिच पर केएल राहुल ने संयम भरी 75 रनों की पारी खेली और अंत में टीम इंडिया को जीत दिला दी.
सिर्फ तीन हफ्ते में केएल राहुल विलेन से हीरो बनते दिख रहे हैं. एक लंबे वक्त से केएल राहुल फ्लॉप चल रहे थे और तब सवाल खड़े हो रहे थे क्या उनका प्लेइंग-11 में चुना जाना सही है. क्या टीम इंडिया सच में केएल राहुल को अपने साथ ढो रही है. क्या अब वक्त आ गया है कि टीम इंडिया को केएल राहुल से आगे सोचना चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संयम भरी मैच जिताऊ पारी
वानखेड़े मैदान में हुए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 188 रनों का स्कोर बनाया. वनडे के हिसाब से यह स्कोर छोटा था, लेकिन टीम इंडिया के लिए पीछा करना मुश्किल हो गया. पिच ने अपना कमाल दिखाया और भारतीय टीम 83 के स्कोर पर ही अपने पांच विकेट गंवा बैठी थी, ऐसे में केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम इंडिया की नैया पार लगा दी.
बुरी फॉर्म और लो-कॉन्फिडेंस का सामना कर रहे केएल राहुल के सामने यह एक बढ़िया मौका था. क्योंकि लक्ष्य छोटा था, ऐसे में तेज़ी से रन बनाने का प्रेशर नहीं था. बस 5 विकेट गिर गए थे, ऐसे में आपको विकेट संभालकर खेलना था. केएल राहुल ने यही तरीका अपनाया और 91 गेंद की पारी में 75 रन बनाए, इसमें 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: महिला आईपीएल के फाइनल में पंहुची मुम्बई इंडियंस कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस खिलाड़ी को दिया फाइनल तक पहुँचने का श्रेय
केएल राहुल के लिए संजीवनी बनी एक पारी?
बुरी फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल हर किसी के निशाने पर थे, ऐसा नहीं था कि वनडे में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल रही थी. उन्होंने हालिया मैचों में भी अर्धशतक जमाए हैं, लेकिन टेस्ट से इतर वनडे या टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट एक बहस का विषय रहा है. साथ ही बड़े मौकों पर उनका फेल हो जाना भी सवालों के घेरे में रहा है.
लेकिन मुंबई वनडे में जहां टीम को एक मैच जिताऊ पारी की जरूरत थी, वहां केएल राहुल ने संयम का परिचय दिया और टीम इंडिया को लक्ष्य के पार पहुंचाया. सवाल उठता है कि क्या यह पारी केएल राहुल के लिए संजीवनी का काम करेगी और उनपर जो सवाल उठ रहे थे उनपर कुछ वक्त के लिए ब्रेक लगेगा. बता दें कि केएल राहुल का वनडे क्रिकेट में डिमोशन हुआ है, लेकिन यह उनके लिए बेहतर साबित हुआ.
पहले केएल राहुल टीम के उप-कप्तान थे, साथ ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते थे. खराब फॉर्म के बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में भेजा गया, हालांकि इसका एक कारण ऋषभ पंत का टीम से बाहर होना भी है. ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, उनकी जगह केएल राहुल ही विकेटकीपिंग कर रहे हैं. और मिडिल ऑर्डर में आकर केएल राहुल इस रोल को बेहतर निभाते दिख रहे हैं. हाल ही में हुए इस बदलाव के बाद केएल राहुल अपनी पिछली सात वनडे पारियों में से तीन में अर्धशतक जड़ चुके हैं.