Home News KL Rahul hit 103 meter long six, watch video: केएल राहुल ने...

KL Rahul hit 103 meter long six, watch video: केएल राहुल ने लगाया 103 मीटर का लम्बा छक्का, तो अथिया शेट्टी ख़ुशी से करने लगी डांस, देखें वीडियो

0
KL Rahul hit 103 meter long six, watch video: केएल राहुल ने लगाया 103 मीटर का लम्बा छक्का, तो अथिया शेट्टी ख़ुशी से करने लगी डांस, देखें वीडियो

KL Rahul hit 103 meter long six, watch video, IPL 2023: केएल राहुल ने लगाया 103 मीटर का लम्बा छक्का, आपको बता दें कि आईपीएल में बुधवार के मैच में लखनऊ सुपरजांयट्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया।

केएल राहुल की टीम ने राजस्थान को उसके होम ग्राउंड में 10 रन से हराया। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल अपनी पारी के दौरान 103 मीटर का छक्का जड़ा, जिसे देखकर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

केएल राहुल ने लगाया 103 मीटर का लम्बा छक्का

केएल राहुल ने पारी के 9वें ओवर की पांचवीं गेंद को स्लॉग स्वीप मारा। युजवेंद्र चहल की गेंद राहुल को ऑफ स्टंप लेंथ मिली और उन्होंने उसे मिडविकेट के ऊपर से मैदान के बाहर मारा। राहुल के इस शॉट को देखकर जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में मौजूद उनकी एक्ट्रेस पत्नी अथिया शेट्टी खुशी से झूम उठीं। केएल ने 39 रन की पारी खेली। जिसनें 4 चौके और एक छक्का शामिल है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल की अंक तालिका में अचानक हुआ बड़ा बदलाव। आज एलएसजी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच होगी जंग, जानिए कौन होगा पॉइंट टेबल के टॉप का हिस्सा

केएल राहुल को दो बार मिला था जीवनदान

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को पावरप्ले के दौरान 2 जीवनदान मिले। जायसवाल-होल्डर ने उनके कैच ड्रॉप किए। चौथे ओवर में संदीप बॉलिंग कर रहे थे। पहली बॉल पर बोल्ट ने फुल लेंथ बॉल फेंकी। इसे राहुल ने उठाते हुए एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला।

वहां यशस्वी जायसवाल मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 से 11 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 81 रन बना लिए थे. राजस्थान ने इसके बाद 12 से 17 ओवर तक 32 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए. अंत में रन और गेंद का फासला काफी बढ़ गया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: संजू सैमसन नहीं राजस्थान रॉयल्स की हार की वजह बना ये खिलाड़ी, पूरी दुनिया कर रही ट्रोल

Exit mobile version