IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में खेला गया पहला वनडे मुकाबला मेजबान टीम ने एक विकेट से जीत लिया है। भारत के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 136 के स्कोर पर 9 विकेट गंवाने के बावजूद रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाब रही। एक समय यह मुकाबला भारत की मुट्ठी में था और उसे जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी लेकिन मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने मिलकर रोहित एंड कंपनी के अरमानों पर पानी फेर दिया।
शार्दुल की गेंद पर राहुल ने छोड़ा कैच
भारत की हार के वैसे तो कई कारण रहे लेकिन इसमें सबसे ज्यादा नुकसान केएल राहुल की तरफ से छोड़े गए कैच ने पहुंचाया। राहुल ने उस समय कैच छोड़ा जब बांग्लादेश को जीत के लिए 48 गेंदों में 32 रन की जरूरत थी और उसके हाथ में सिर्फ एक ही विकेट था। मेहदी उस समय 19 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर थे और शार्दुल ठाकुर की गेंद को उन्होंने हवा में काफी ऊंचा खेला लेकिन विकेट के पीछे राहुल ग्लव्स के बावजूद गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे।
This is @BCBtigers 🇧🇩 match to lose! Can't decide though who's playing the worst cricket! @BCCI 🇮🇳#BANvIND #AsliSher pic.twitter.com/7L5406dxNX
— Sagar Chheda (@sa30pc) December 4, 2022
Wow @klrahul 😅@BCCI + @BCBtigers both playing cricket pathetic than gully cricketers 😆 pic.twitter.com/A5jGPZiuKJ
— Sagar Chheda (@sa30pc) December 4, 2022
मेहदी ने उठाया कैच का फायदा
राहुल के इस कैच छोड़ने के बाद मेहदी ने 20 गेंदों में 23 रन बनाए और मुस्तफिजुर के साथ 41 गेंदों में 51 रन की अटूट साझेदारी करते हुए बांग्लादेश की झोली में जीत डाल गए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेहदी इस मैच में 39 गेंदों में 38 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे।
विकेटकीपिंग कर रहे थे केएल राहुल
बता दें कि मैच में केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया था और वह उपकप्तान भी थे। उन्होंने बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन भी बनाए और उनकी वजह से एक समय जहां टीम इंडिया की इज्जत बची थी तो वहीं मैच खत्म होने तक उनके एक महत्वपूर्ण कैच ने उन्हें विलेन बना दिया। राहुल अगर वह कैच पकड़ लेते तो टीम इंडिया 37 रन के अंतर से मैच जीत जाती और सीरीज में बढ़त भी अपने नाम कर लेती।
बांग्लादेश ने 24 गेंद रहते हासिल की जीत
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और सिर्फ 186 रन ही बना पाई। इसमें राहुल ने ही सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने 24 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इसे भी पढ़े-
-
Big News! ब्रेट ली ने रोहित और राहुल को दी चेतावनी, कहा ‘बर्बाद मत करो इस घातक खिलाड़ी का करियर’
-
Big News! IND vs BAN: टीम इंडिया की हार से लाल हुए दिनेश कार्तिक, कहा…..
-
Big News! IND vs BAN: Live मैच में बुरी तरह बेकाबू हुए रोहित, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सरेआम दे दी गाली, भड़के फैंस, देखें वीडियो
-
IND vs BAN: केएल राहुल ने दिया चौकाने वाला बड़ा बयान, वनडे टीम से पंत की हुई छुट्टी