कल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच विश्व कप 2023 का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया, जिसमें गज़ब की टक्कर देखने को मिली। हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली, लेकिन अपनी पारी के शुरूआती लम्हों में टीम इंडिया बेहद संघर्ष करती हुई नज़र आई। सिर्फ 5 रनों के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद टीम के लिए जीत का रास्ता बहुत मुश्किल दिखाई दे रहा था। लेकिन इसके बाद स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और केएल राहुल ने अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया।
राहुल का वायरल रिएक्शन
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला 5 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें टीम इंडिया को जीत के लिए आख़िरी 54 गेंदों में सिर्फ 5 रनों की दरकार थी। इस दौरान स्ट्राइक पर थे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल जिन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए 9 रन बनाने की ज़रुरत थी। रविवार के दिन खेले गए इस मुकाबले में अगर केएल राहुल को अपना शतक पूरा करना था तो उन्हें पहले एक चौका और फिर एक छक्का लगाने की ज़रुरत थी, मगर ऐसा हुआ नहीं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस केएल राहुल को….
जब उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस केएल राहुल को गेंदबाज़ी करने आए तब राहुल ने टाइमिंग पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया और गेंद को सीमा रेखा के पार छक्के के लिए पहुंचा दिया। हालांकि, इस दौरान उनकी कोशिश चौका लगाने की ही थी, लेकिन इस छक्के की वजह से उनका शतक पूरा नहीं हो सका। इसके बाद केएल राहुल हल्के निराश दिखाई दिए और उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसपर लोग जमकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए नज़र आ रहे हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने कहा…
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने इस शॉट को काफी अच्छी तरह से हिट किया था। वह आंकलन कर रहे थे कि 100 रनों के आंकड़े को कैसे पार किया जाए, जिसका एकमात्र रास्ता एक चौका और एक छक्का लगाना था। लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो सकी और वह 97 रनों के स्कोर पर नाबाद रह गए। हालांकि, केएल राहुल की यह पारी भारतीय टीम की जीत के लिए बेहद मददगार साबित हुई।