KL Rahul Sanjeev Goenka Controversy: केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच लगता है सब कुछ ठीक नहीं है। लखनऊ और दिल्ली के बीच मैच से पहले जो खबर आई है वह तो कुछ यही संकेत दे रही है। बताया जा रहा है कि कप्तान केएल राहुल एलएसजी टीम के साथ दिल्ली नहीं गए हैं। ऐसा अनुमान है कि राहुल टीम को सीधे दिल्ली में ही ज्वॉइन कर लेंगे। लेकिन कप्तान के टीम के साथ ट्रैवल न करने के उनके फैसले ने तमाम लोगों को हैरान कर दिया है। बता दें कि पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ को बुरी तरह से हराया था। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 166 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने मात्र 9.4 ओवरों में इसे हासिल कर लिया।
केएल पर भड़क उठे थे टीम ओनर
इस मैच के बाद एलएसजी के टीम मालिक संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल पर भड़कते हुए देखा गया था। इसके बाद ऐसा अनुमान लगने लगा था कि केएल राहुल की कप्तानी खतरे में पड़ सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि लखनऊ की टीम अभी भी आईपीएल प्लेऑफ की रेस में जिंदा है। एलएसजी अभी प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। उसके अभी दो मैच बाकी है। अगर उसे अंतिम चार में जगह बनानी है तो दोनों ही मैच काफी बड़े अंतर से जीतने होंगे। इसके अलावा उसे दूसरी टीमों के फैसलों पर भी निर्भर रहना होगा।
अच्छी नहीं रही है फॉर्म
इस सीजन में केएल राहुल की फॉर्म बिल्कुल अच्छी नहीं रही है। उन्होंने आईपीएल 2024 में कुल 460 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 38.33 रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 136.09 रहा। हालांकि वह इस सीजन में कोई शतक नहीं लगा सके, लेकिन तीन अर्धशतक जरूर लगाए हैं। बता दें कि एलएसजी साल 2022 से आईपीएल का हिस्सा है। पहले के दोनों सीजन में उसने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मार्क वुड और मार्कस स्टॉयनिस जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह टीम हमेशा मजबूत नजर आई।
इसे भी पढ़ें –
- IPL 2024 GT vs KKR : बारिश की वजह से गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, ये टीमें बनी प्लेऑफ का हिस्सा
- Motorola launch new Smart TVs : Motorola ने लॉन्च किए 50, 55 और 65 इंच स्क्रीन वाले नए Smart TV, फीचर्स और कीमत देख खरीदने के लिए टूटे ग्राहक
- CBSE Board 10th Result 2024: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, Direct link से तुरंत करें चेक