Home Sports “केएल राहुल का जलवा, गोयनका का निकला हलवा”, जीत के बाद केएल...

“केएल राहुल का जलवा, गोयनका का निकला हलवा”, जीत के बाद केएल राहुल ने दी इस तरह की प्रतिक्रिया

0
"केएल राहुल का जलवा, गोयनका का निकला हलवा", जीत के बाद केएल राहुल ने दी इस तरह की प्रतिक्रिया

DC vs LSG Highlights : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 22 अप्रैल को लखनऊ में गजब नवाबी दिखाई. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के जख्म पर कील ठोक दी. दिल्ली ने मुकाबले को 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीता जिसमें राहुल ने मैच विनिंग अर्धशतक लगाया. राहुल और गोयनका का एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है, जिसमें राहुल ने उन्हें ऑन कैमरा इग्नोर कर दिया.

केएल राहुल के साथ IPL 2024 के सीजन में हुआ था बवाल

केएल राहुल के फैंस को पिछले साल हुए कांड की ठंडक आज मिली है. गौरतलब है कि राहुल पिछले सीजन लखनऊ टीम के कप्तान थे. एक मुकाबले में टीम को हैदराबाद से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जो गोयनका के बर्दाश्त से बाहर थी. मैदान में ही गोयनका ने आपा खोया और राहुल की सरेआम डांट लगाई. यह देख कई क्रिकेट के दिग्गजों ने भी गोयनका को टारगेट कर उनकी अक्ल ठिकाने लगाई थी, हालांकि राहुल का बदला पेंडिंग था.

गोयनका को दिखाया आईना

केएल राहुल ऑन कैमरा बेइज्जती के दौरान तो शांत रहे, लेकिन इसका हिसाब अब उन्होंने बराबर कर लिया है. आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल ने फ्रेंचाइजी से विदा ली और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने. 22 अप्रैल को दिल्ली की टीम ने लखनऊ को 8 विकेट से धूल चटा दी.

राहुल और अभिषेक ने अर्धशतकीय पारियां खेल 160 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. जीत के बाद गोयनका, केएल राहुल को बधाई देने आए और स्टार बैटर को रोकते ही रह गए, लेकिन राहुल ने उन्हें इग्नोर किया और हाथ मिलाकर जल्दी वहां से निकलते बने. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

“केएल राहुल का जलवा, गोयनका का निकला हलवा” शानदार फॉर्म में राहुल

केएल राहुल इस सीजन शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. इकाना स्टेडियम में लखनऊ की टीम को शुरुआत शानदार मिली, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम का बंटाधार कर दिया और स्कोरबोर्ड पर 159 रन ही लगे. एडेन मारक्रम ने 52 जबकि मिचेल मार्श ने 45 रन की पारी खेली थी, लेकिन उनकी मेहनत बेकार गई. कप्तान ऋषभ पंत आखिरी 2 गेंदे खेलने आए और आउट होकर चले गए.

Read Also:

Exit mobile version