Bhagyashree exercise: मैंने प्यार किया मूवी से मशहूर हुई एक्ट्रेस भाग्यश्री आज भले ही 56 साल की हो चुकी हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में वो यंग एज के लोगों को भी मात देती है. वो सोशल मीडिया के के जरिए अपने फैंस से आज भी कनेक्ट रहती हैं. उन्होंने पहले कई बार अपना स्किन केयर सीक्रेट शेयर किया है. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पेट की चर्बी कम करने का आसान और इफेक्टिव तरीका बताया है
1. बैठकर ताली बजाना
एक मजबूत कुर्सी पर सीधे बैठें, आपके पैर जमीन पर मजबूती से टिके हों. अपनी बाहों को सीधे अपने सामने फैलाएं और ताली बजाएं, फिर अपनी बाहों को चौड़ा खोलें जैसे कि आप एक बड़ी झप्पी लेने का इंतजार कर रहे हों. ये एक्टिविटी कंधे की मोबिलिटी, पोश्चर और ओवरऑल कॉर्डिनेशन को बेहतर बनाने में मदद करती है.
2. घुटना-कोहनी को ट्विस्ट करना
अपने ऊपरी शरीर को थोड़ा मोड़ें ताकि आपकी दाहिनी कोहनी आपके बाएं घुटने की ओर आए, ऐसा करते वक्त अपने कोर को एन्गेज रखें. सेंटर में लौटें और दूसरी तरफ दोहराएं. ये मोड़ने वाले मोशंस आपकी तिरछी मांसपेशियों पर काम करती है और लचीलापन और संतुलन बढ़ाने में मदद करती है.
3. बैठकर पैर उठाना
बैठे रहें और एक पैर को सीधा ऊपर उठाएं, कुछ सेकंड के लिए पकड़ें और फिर धीरे से नीचे करें. पैरों को बारी-बारी से उठाएं. ये सिंपल मूव आपकी जांघ की मांसपेशियों को टारगेट करती है, ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है, और वक्त के साथ निचले शरीर की ताकत में भी मदद कर सकती है.
[ Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ]
Read Also:
- Cooler ki hawa thandi kerne ka naya trika : क्या आपका पुराना हो गया कूलर; करो ये काम AC से भी देगा ठंडी हवा
- क्या आपको भी इस विटामिन की हो गयी है कमी, दिखते हैं ये लक्षण
- Jio के 90 दिन वाले प्लान ने Airtel,Vi,BSNL के उड़ाए होश