Home News जानिए कैसे आप एक समोसा खाकर हांथों-हांथ जीत सकते हैं 71 हजार...

जानिए कैसे आप एक समोसा खाकर हांथों-हांथ जीत सकते हैं 71 हजार रुपए का इनाम, मन में है विचार तो तुरंत आजमा लीजिये किस्मत

0
जानिए कैसे आप एक समोसा खाकर हांथों-हांथ जीत सकते हैं 71 हजार रुपए , मन है विचार तो तुरंत आजमा लीजिये किस्मत

Bahubali Samosa: अगर आप खाने के शौकीन हैं तो आपके पास पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा अवसर है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मिठाई की दुकान पर एक बड़ा अद्भुत चैलेंज चल रहा है। इस चैलेंज को जीतने वाले को 71,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। चैलेंज के तहत आपको सिर्फ एक समोसा खाना होगा।

मेरठ में कौशल स्वीट्स नामक एक मिठाई की दुकान पर लगभग 12 किलो का ‘बाहुबली समोसा’ बनाया जा रहा है। समोसे में 7 किलो की फिलिंग जैसे आलू, मटर, पनीर और सूखे मेवे(Potatoes, Peas, Paneer and Dry Fruits), मसाले भरे होते हैं। दुकान के मालिक 30 वर्षीय उज्‍जवल कौशल के अनुसार चार रसोइए मिलकर लगभग छह घंटे में 12 किलो के इस बाहुबली समोसे को तैयार करते हैं। उन्होंने बताया कि समोसा तलने में करीब 90 मिनट का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें – Ashes 2023, Captaincy of Ben Stokes: बेन स्टोक्स की कप्तानी से ख़ुशी से झूमें श्रीलंकाई कोच, कहा इंग्लैंड इस तरह दे सकता है आस्ट्रेलिया को मात

दुकान पर दिए जा रहे चैलेंज के तहत ग्राहकों को सिर्फ 30 मिनट में 12 किलो का पूरा समोसा (Bahubali Samosa) खाना होता है। इस शर्त को पूरा करने पर दुकान मालिक की ओर से 71,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस समोसे की कीमत 1500 रुपए है और आप एडवांस ऑर्डर देकर अपने लिए इस समोसे को बनवा सकते हैं।

पिछले 60 वर्षों से अधिक समय से मिठाई का कारोबार कर रहे कौशल स्वीट्स(Kaushal Sweets) परिवार ने पिछले साल जुलाई में 4 किलो का एक विशाल समोसा(Giant Samosa) बनाने का मन बनाया था। उन्होंने कहा कि हमें जो प्रतिक्रिया मिली, उसे देखते हुए हमने 8 किलो और 12 किलो के समोसे भी बनाने शुरू कर दिए।

अब ग्राहकों में इसका इतना अधिक क्रेज बढ़ गया है कि बहुत से लोग अपने जन्मदिन पर केक के बजाय 12 किलो का समोसा काटना पसंद करते हैं। दुकानदार ने दावा किया कि कई परिवार विशेष अवसरों के लिए बाहुबली समोसा का ऑर्डर दे रहे हैं और कुछ तो समोसे के बचे हुए मिश्रण का इस्तेमाल अगले दिन पराठे बनाने के लिए भी करते हैं।

इसे भी पढ़ें – Airtel के इन 5G प्लान पर मिल रहा 2GB डेली अनलिमिटेड डाटा के साथ OTT बेनिफिट, चेक प्लान

Exit mobile version