Home News जानिए क्या है? Pixel 8 की शुरुआती कीमत, यहाँ देखें कम्पलीट डिटेल्स

जानिए क्या है? Pixel 8 की शुरुआती कीमत, यहाँ देखें कम्पलीट डिटेल्स

0
Know what it is? Starting price of Pixel 8, see complete details here

गूगल ने हाल ही में अपनी नई Pixel 8 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, जो अब देश में खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी के 128GB मॉडल की शुरूआती कीमत 75,999 रुपये रखी है। बता दें कि ये स्मार्टफोन Pixel 7 का ही अपग्रेड मॉडल है और नए चिपसेट, AI फीचर्स, फास्ट चार्जिंग

गूगल ने हाल ही में अपनी नई Pixel 8 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था, जो अब देश में खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी के 128GB मॉडल की शुरूआती कीमत 75,999 रुपये रखी है। बता दें कि ये स्मार्टफोन Pixel 7 का ही अपग्रेड मॉडल है और नए चिपसेट, AI फीचर्स, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, बेहतर कैमरे जैसे कई बड़े अपग्रेड के साथ आता है। लेकिन, क्या नया Pixel 8 अभी भारत में खरीदने लायक है? आइये जानते हैं वो 5 कारण कि क्यों आपको ये फोन खरीदना चाहिए। इससे पहले जानते हैं फोन की कीमत और बेस्ट ऑफर।

Pixel 8 की भारत में कीमत

Pixel 8 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है,लेकिन इस पिक्सल फोन को आप ICICI बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक कार्ड से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। कंपनी स्मार्टफोन पर फ्लैट 8,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जिससे प्रभावी रूप से कीमत कम होकर 67,999 रुपये हो जाती है।

Pixel 8 खरीदना कितना सही?

सबसे पहले बात सॉफ्टवेयर की करते हैं। Pixel 8 एक ऐसा फोन है जिसे सात साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा, जिसका मूल रूप से मतलब है कि Google नए Pixel फोन के लिए Android 21 OS तक अपडेट देगा। बता दें कि मार्केट में मौजूद आज भी कई बड़े ब्रांड ये पेशकश नहीं कर रहे हैं। डिवाइस 7 साल के सिक्योरिटी पैच और नए फीचर्स से लैस होगा, जिससे Pixel 8 एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।

कैसा है Pixel 8 का कैमरा?

कैमरा भी इस फोन की सबसे बड़ी हाईलाइट है जो आपको Pixel 7 से भी बेहतर मिलता है। आपको इस डिवाइस से बेहतरीन पोर्ट्रेट शॉट मिलेंगे और कुछ लोगों को यह भी लगेगा कि तस्वीरें डीएसएलआर का उपयोग करके ली गई हैं क्योंकि आउटपुट बहुत शानदार होने वाले हैं।

कॉम्पैक्ट डिजाइन

पिक्सेल 8 के बारे में सबसे अच्छी बात इसकी कॉम्पैक्ट स्क्रीन है, जो काफी ब्राइट है और स्क्रॉलिंग और नेविगेटिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए Google ने अब 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। 6.2-इंच डिस्प्ले होने के कारण आप इसे एक हाथ से यूज कर सकते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि Pixel 8, Pixel 7 की तुलना में थोड़ा हल्का लगता है।

Google के इस नए फोन में डिजाइन के मामले में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। हालांकि कंपनी ने इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, कैमरा की पोजीशन में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है। जिससे फोन को होल्ड करना काफी आसान हो गया है।

नए AI फीचर्स

AI फीचर्स के कारण भी Pixel 8 काफी पॉपुलर हो रहा है। यह डिवाइस मल्टी-टास्किंग को आसानी से संभाल सकता है। कंपनी ने इस फोन में एक नया एआई-बेस्ड फीचर भी दिया है जिसे बेस्ट टेक के नाम से जाना जाता है जो यूजर्स को कई ग्रुप फोटोस को मर्ज करने की सुविधा देता है।

 Read Also: ODI World Cup2023, IND vs PAK Match : पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए इस प्रकार होगी प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

Exit mobile version