Home Sports जानिए, टीम इंडिया ने ओवल में कब जीता था आखिरी टेस्ट...

जानिए, टीम इंडिया ने ओवल में कब जीता था आखिरी टेस्ट मैच? इस बल्लेबाज ने मचाया था गेंदबाजों में खौफ

0
When did Team India win the last Test match at the Oval?

When did Team India win the last Test match at the Oval? : ओवल के मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी मैच जून 2023 में खेला था, यह WTC का फाइनल मैच था। इस मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ओवल के मैदान पर टीम इंडिया के लिए आखिरी जीत साल 2021 में आई थी। भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था।

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी बार जीता था ओवल टेस्ट

2021 में खेले गए उस मैच में विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। विराट उस मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहली पारी में विराट ने 50 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में वह 44 रन बनाकर आउट हुए थे।

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को मिली थी 99 रनों की बढ़त

मैच की बात करें तो पहली पारी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। भारतीय टीम 191 रन पर सिमट गई थी। उस पारी में भारत के लिए विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था, वहीं शार्दुल ठाकुर ने 36 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज उस पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था।

जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 290 रन बनाने में कामयाब रही। इंग्लिश टीम ने पहली पारी के आधार पर 99 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने उस पारी में 81 और क्रिस वोक्स ने 50 रनों का योगदान दिया था।

रोहित शर्मा के बल्ले से आई थी शानदार सेंचुरी

इसके बाद दूसरी पारी में जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी आई तब रोहित शर्मा ने बल्ले से तहलका मचाया और शानदार शतकीय पारी खेली। रोहित ने 256 गेंदों पर 127 रन बनाए। रोहित के अलावा चेतेश्वर पुजारा (61), ऋषभ पंत (50), शार्दुल ठाकुर (60) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इन सभी बल्लेबाजों के बदौलत टीम इंडिया वहां 466 रन बनाने में कामयाब रही थी। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 367 रन का टारगेट रखा था।

210 रन पर सिमट गई थी इंग्लैंड की दूसरी पारी

टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 210 रन ही बना पाई और उन्हें 157 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स ने 50, और हसीब हमीद ने 63 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रोहित शर्मा को शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अब आने वाले मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा।

Read Also:

Exit mobile version