दोस्तों तैयार हो जाइये, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि आर्चर को पांचवें टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जाना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने एक बड़ी वजह बताई है।
चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे आर्चर।
आर्चर पिछले कुछ सालों में चोट की वजह से काफी समय तक टीम से बाहर रहे हैं। इसी वजह से वह 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए दिखे। मौजूदा सीरीज में अभी तक आर्चर ने चार पारियों में 88.3 ओवर की गेंदबाजी की है और इस दौरान वह सिर्फ 9 विकेट ले पाए हैं। अगर आर्चर पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो इंग्लैंड के पास उनको रिप्लेस करने के लिए कई गेंदबाजी विकल्प हैं और इस साल एशेज भी होनी हैं। इसी वजह से स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि आर्चर को आराम देकर उन्हें एशेज सीरीज के लिए फिट रखा जाए।
जानिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर को लेकर क्या कहा?
स्काई स्पोर्ट के साथ कमेंट्री पैनल में मौजूद स्टुअर्ट ब्रॉड ने जोफ्रा आर्चर को ओवल में नहीं खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा हम एक बार फिर वही चीज नहीं दोहरा सकते हैं। जहां आर्चर चार साल तक गायब रहे और अब वापस आकर लगातार गेंदबाजी कराकर उन्हें फिर से चार के लिए खो दें। मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिए। मुझे पता है कि उन पर कोई वर्कलोड नहीं है, लेकिन हमें उन्हें देखना होगा। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक उन्हें टॉप टीमों के खिलाफ कोई खास चुनौती नहीं मिली है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ओवल में होने टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड में एक नए प्लेयर जेमी ओवरटन को शामिल किया है। अब देखना ये होगा कि इंग्लिश टीम पांचवें टेस्ट मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है और प्लेइंग XI में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है।
Read Also:
- FIDE Women Chess World Cup 2025 : दिव्या देशमुख का जीत का जलवा बरकरार, कोनेरू हम्पी को दी करारी शिकस्त
- स्मार्टफोन खरीदने से पहले रूकिये, जुलाई में लॉन्च होंगे ये दो तगड़े फोन, पावरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स फीचर्स
- लिवर को मजबूत कैसे बनाएं? जानिए, बाबा रामदेव का घरेलू अचूक उपाय