विराट कोहली (Virat Kohli): भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछली पांच पारियों में तीन शतक जड़ दिए हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने अपने एकदिवसीय कैरियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना दिया था.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक अपने एकदिवसीय कैरियर में 46 शतक लगाया है, वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक हैं. ऐसे में क्रिकेटिंग गलियारे में यह बात खूब चल रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर के बीच बेस्ट कौन है. इस पर क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय बंटी हुई है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इन्हें बताया बेस्ट
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले महीने 9 फरवरी से भारत में भारत के खिलाफ बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी खेलने वाली है. ऐसे में वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया कि
“सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में सबसे बेस्ट बल्लेबाज कौन है.” इसके जवाब में पैट कमिंस ने कहा है कि,“मैंने सिर्फ एक बार खेला है, इसीलिए मैं इसमें कोहली का चयन करुंगा.” उनके जवाब से ये जरूर लग रहा है कि वे विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ बता रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ नहीं खेल पाने का तर्क भी दिया है.
इसे भी पढ़ें – टॉस जीतने के बाद ऐसा क्या बोल गए रोहित शर्मा जिसे सुनकर लाथम और रवि शास्त्री हो गए हक्का बक्का
स्टीव स्मिथ ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से जब मार्कस लाबुशेन ने पूछा था कि आपके लिए सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Virat Kohli) में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कौन लगता है? इसके जवाब में स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को बेहतर मानता हूँ, लेकिन अगर बात करें एकदिवसीय क्रिकेट की तो विराट कोहली सबसे आगे हैं.’
वहीं इससे पहले भी इस मुद्दे पर बहुत बात हो चुकी है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा था कि, इन दोनों में से किसी को भी चुनना बेहद ही मुश्किल है. इन दोनों ने बहुत कुछ हासिल किया है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि कोहली एक स्पेशल खिलाड़ी है लेकिन वे भी कभी ना कभी फेल तो होंगे ही.’
इसे भी पढ़ें – MS Dhoni Latest look: MS Dhoni का नया लुक आया सामने, फोटो देखकर देख हैरान रह गए फैंस