Amazing Facts Questions: आप जीके को जितना पढ़ते जाएंगे यह आपको उतनी ही कम लगती जाएगी. आप एक चीज पढ़ेंगे तो उसमें से फिर कई ऐसी चीजें निकलकर आएंगी जिनके बारे में आपको पता ही नहीं होगा.
General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज का कोई दायरा नहीं होता है. आप इसे जितना पढ़ते जाएंगे यह आपको उतनी ही कम लगती जाएगी. आप एक चीज पढ़ेंगे तो उसमें से फिर कई ऐसी चीजें निकलकर आएंगी जिनके बारे में आपको पता ही नहीं होगा कि ऐसा भी होता है क्या. आज हम आपको ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो आपकी जीके को और मजबूत कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – “जो काम जवानी में करना है वो कर लेना चाहिए”, बाबर आजम के नए लुक की तुलना कटप्पा से, जानिए इसके पीछे की वजह
सवाल 1 – भारत का कितने फीसदी आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं ?
जवाब 1 – भारत का 58.9 फीसदी आबादी कृषि उद्योग पर निर्भर हैं.
सवाल 2 – GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?
जवाब 2 – GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कतर है.
सवाल 3 – भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) किस राज्य में है ?
जवाब 3 – भारत में उच्चतम मानव विकास सूचकांक(HDI) केरल में है.
सवाल 4 – पहला मानव-विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
जवाब 4 – पहला मानव-विकास सूचकांक महबूब-उल-हक ने तैयार किया था.
सवाल 5 – राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
जवाब 5 – राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं ?
सवाल 6 – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?
जवाब 6 – अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था विश्व बैंक है.
सवाल 7 – भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
जवाब 7 – भारत में योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था.
सवाल 8 – आखिर भारत का सबसे अमीर राज्य कौनसा है?
जवाब 8 – भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है.
इसे भी पढ़ें – Chanakya Niti: भूलकर भी न करें ऐसी लड़कियों से शादी, रातों-रात बर्बाद हो जाएगा पूरा बिजनेस!