Friday, November 22, 2024
HomeNewsIPL FINAL जीतने के बाद MS DHONI ने रिटायर को लेकर कही...

IPL FINAL जीतने के बाद MS DHONI ने रिटायर को लेकर कही चौकाने वाले, जानकर फैंस के उड़ें होश

IPL FINAL 2023 :  MS धोनी फ़ैन्स(Dhoni fans) खुश हो जाएं. उनके तला ने साफ कर दिया है कि वो अभी कहीं नहीं जा रहे. चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार IPL चैंपियन बनने के तुरंत बाद हर्षा भोगले ने धोनी से सबसे पहले उनके भविष्य पर सवाल पूछा.

‘अगर आप परिस्थिति के हिसाब से देखें, तो ये रिटायरमेंट अनाउंस करने का बेस्ट टाइम है. यह मेरे लिए बहुत आसान होगा कि मैं शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जाऊं. लेकिन मेरे लिए कठिन काम ये है कि मैं नौ महीने कड़ी मेहनत कर एक और IPL सीजन खेलने की कोशिश करूं. शरीर का हाल देखना होगा.’

पाकिस्तानी अभिनेत्री युमना जैदी ने अपने असाधारण एथनिक लुक से फैंस का धड़काया दिल, लोगों ने कहा ‘सारा हुस्न आपके पास’

धोनी ने आगे कहा कि वह एक और सीजन खेलकर फ़ैन्स को तोहफ़ा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

‘CSK फ़ैन्स से मुझे जितना प्यार मिला है, मेरा एक और सीजन खेलना उनके लिए एक तोहफ़ा होगा. जिस तरह से उन्होंने अपना प्यार और इमोशन दिखाया है, मुझे उनके लिए यह करना ही होगा. ये मेरे करियर का आखिरी हिस्सा है. यह यहीं से शुरू हुआ था और पूरा स्टेडियम मेरा नाम लेकर चिल्ला रहा था. यही सेम चीज चेन्नई में भी हुई, वापस आकर जितना भी खेल सकूं, अच्छा होगा.’

धोनी ने अपने खेलने के तरीके पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘मैं जिस तरह की क्रिकेट खेलता हूं, उन्हें लगता है कि वो भी ऐसा खेल सकते हैं. इसमें कुछ भी परंपरागत नहीं है और मैं इसे सिंपल रखना चाहता हूं. मैं सोचता हूं कि हर ट्रॉफ़ी या द्विपक्षीय सीरीज, जो भी आप जीतते हैं. उसके अपने चैलेंज होते हैं.’

धोनी ने यह भी बताया कि वह अपने प्लेयर्स से क्या चाहते हैं. वो बोले,

‘जब अहम मौकों की बात आती है, आप चाहते हैं कि आपके प्लेयर्स तैयार रहें. कौन सा बंदा कितने प्रेशर से डील कर सकता है, ये अलग-अलग लोगों पर निर्भर करता है.’

IPL 2023: फाइनल मैच से शुभमन गिल की सबसे बड़ी कमजोरी खुलासा , बन सकता है IPL फाइनल हार की वजह

धोनी ने इसी बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने अलग-अलग प्लेयर्स से डील किया. वह बोले,

‘हमने ये करने की कोशिश की. अजिंक्य अनुभवी हैं, लेकिन अगर यंगस्टर्स कन्फ्यूज्ड हैं तो हम उनसे बात करते हैं. रायुडु के बारे में खास बात ये है कि अगर वह फील्ड पर है, तो हमेशा ही अपना 100 परसेंट देता है. हम इंडिया ए के लिए साथ खेले थे. वह स्पिन और फास्ट बोलर्स दोनों को अच्छे से खेलता है. मैंने हमेशा ही महसूस किया था कि वह कुछ खास करेगा. वो भी मेरे ही जैसा है, फोन का बहुत इस्तेमाल नहीं करता.’

धोनी की कप्तानी में अब चेन्नई पांच बार चैंपियन बन चुकी है. उन्होंने IPL2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया. 28 मई को होने वाला फाइनल बारिश के चलते 29 को खेला गया.

धोनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. गुजरात के लिए साइ सुदर्शन ने सिर्फ़ 47 गेंदों पर 96 रन की बड़ी पारी खेली. उनकी इस बैटिंग के दम पर टीम ने 20 ओवर्स में 215 रन बना डाले.

दूसरी पारी की शुरुआत में ही बारिश आ गई. जिसके बाद चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर्स में 171 रन का लक्ष्य मिला. डेवन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

जिसके बाद अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडु और शिवम दुबे ने उपयोगी पारियां खेलीं. और अंत में रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर दस रन जोड़ टीम को जीत दिला दी.

वीडियो: धोनी की CSKvsGT के बीच का फाइनल टला, फ़ैन्स ने धोनी की फोटो के साथ ये किया

WTC final : WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के इस खूंखार गेंदबाज की चमकी किस्मत, मुकाबले से पहले फिट हुआ आग उगलने वाला गेंदबाज

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments