अगर आप एक लैपटॉप लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन, आप किसी ऐसे लैपटॉप की तलाश में हैं जो हाई स्पीड से चार्ज हो तो अब हुवावे आपके लिए एक नया ऑप्शन ले कर आ गया है। हुवावे ने MateBook GT 14 को लॉन्च कर दिया है। हुवावे ने इस लैपटॉप को एक स्पेसिफिक सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखतर तैयार किया है। MateBook GT 14 में आपको राकेट की तरह स्पीड वाले फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
हुवावे ने MateBook GT 14 को प्रोफेशनल्स लोगों और गेमर्स की जररूत को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। हालांकि इसमें आप डेली रूटीन वर्क भी आसानी से कर सकते हैं। MateBook GT 14 में आपको 2.8K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसका डिस्प्ले साइज 14.2 इंच का है। इसके डिस्प्ले में आपको OLED पैनल मिलने वाला है।
MateBook GT 14 पर मिलेंगे दमदार फीचर्स
आपको बता दें कि हुवावे के इस MateBook GT 14 लैपटॉप में आपको इंटेल कोर अल्ट्रा 9 185H प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 32GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। स्टोरेज के मामले में MateBook GT 14 आपको खूब इंप्रेस करने वाला है। इसमें आपको 2TB तक की स्टोरेज मिलती है। इस लैपटॉप में विंडोज 11 प्री इंस्टाल्ड आता है। कंपनी ने इसमें अपनी सुपर टर्बो 3.0 टेक्नोलॉजी भी दी है जिससे यह 115W की पीक परफॉर्मेंस देने में सक्षम होता है।
हुवावे का MateBook GT 14 बैटरी और चार्जिंग के मामले में मार्केट में मौजूद दूसरे लैपटॉप से काफी आगे निकल जाता है। इसमें कंपनी ने 140W का गैलियम नाइट्राइड चार्जर मिलता है जो इसे हाई स्पीड चार्जिंग प्रवाइड कराता है। गेमिंग जैसे हैवी टास्क के दौरान यह हीट न हो इसके लिए कंपनी ने इसमें ग्रेफेन कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है।
MateBook GT 14 का प्री ऑर्डर शुरू, जल्दी करें
लैपटॉप की हीटिंग को बाहर निकालने के लिए इसमें दस हजार होल वाला डॉट मैट्रिक्स एयर इनटेक शामिल हैं। इसे आप एक पॉवर बटन के जरिए ऑन कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग के लिए MateBook GT 14 में कंपनी ने 1080 पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह नया लैपटॉप दो स्पीकर और दो माइक्रोफोन के साथ आता है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत 86,700 रुपये से शुरू होती है। MateBook GT 14 हुवावे की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है।
Read Also:
- Cheapest air tickets: सस्ते में हवाई सफर करने का सुनहरा मौका, एयर इंडिया दे रही है सिर्फ 1947 रुपये में फ्लाइट टिकट
- Vodafone-Idea के ग्राहकों को खुशखबरी, 7 दिन तक इंटरनेट बिल्कुल फ्री
- Jio, Airtel और Vi के शानदार रिचार्ज प्लान, 5G इंटरनेट के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और….