Sunday, November 24, 2024
HomeNewsLatest Gold Price Today: सोना खरीदने वालों की हुई बल्लेबल्ले, इतना सस्ता...

Latest Gold Price Today: सोना खरीदने वालों की हुई बल्लेबल्ले, इतना सस्ता की भाव जानकर चौंक जाओगे

Latest Gold Price Today: सोना खरीदने वालों की हुई बल्लेबल्ले, इतना सस्ता की भाव जानकर चौंक जाओगे आपको बता दें कि सोना-चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। आपको पास ऑलटाइम हाई से सोना करीब 3200 सस्ता खरीदने का बढ़िया मौका है।

Gold Price Update: सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पाचंवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 383 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना 55700 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी 62000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगी।

इसे भी पढ़ें – Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर आया उतार-चाड़व, यहाँ जानिए अपने शहर का ताजा रेट

इस हफ्ते ये रहा सोने का रेट

शुक्रवार को सोना Gold Price Update) सोना 383 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 55669 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Price) 41 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महगा होकर 55286 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं बुधवार को सोना (Gold Price) 844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55245 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को सोना सोना 14 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56089 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
इस हफ्ते ये रही चांदी की रेट

शुक्रवार जहां सोना महंगा हुआ वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 2 रुपये की गिरावट के साथ 61791 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

जबकि गुरुवार को चांदी 90 रुपये की गिरावट के साथ 61793 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं बुधवार को चांदी 2383 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61883 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

सोमावार को चांदी 127 रुपये की तेजी के साथ 64266 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेगा। अब सोमवार को नया रेट जारी होगा। बाजार में शुक्रवार के रेट पर ही कारोबार होगा। इससे पहले मंगलवार को होली के कारण सर्राफा बाजार बंद था।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: Big News! यूपी की धमाकेदार जीत से आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, जानिए क्या है पॉइंट टेबल में दोनों टीमो की स्थिति

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 383 रुपया महंगा होकर 55669 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 381 रुपया महंगा होकर 55446 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 356 रुपया महंगा होकर 50993 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 287 रुपया महंगा होकर 41752 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 224 रुपया महंगा होकर 32566 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 3200 तो चांदी 18000 रुपये मिल रही है सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 3213 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18189 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Bumper Dhamaka offer! सिर्फ 599 रुपये में खरीदें 10,699 वाला धाँसू स्मार्टफोन, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments