“Airtel ने अपने एक रीचार्ज प्लान से Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन के फ्री सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है। अब कंपनी के पास इस सुविधा वाले केवल 3 प्लान उपलब्ध हैं।”
Airtel के एक प्लान में बदलाव किया है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ने एक प्रीपेड प्लान से OTT प्लेटफॉर्म Amazon prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन हटा दिया है। कंपनी अपने कुल 4 प्रीपेड रीचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) के साथ अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती थी। अब कंपनी के केवल 3 प्लान ऐसे रह गए हैं, जिनके साथ प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। एयरटेल में अपने सालाना 2,999 रुपये वाले प्लान से इस बेनिफिट को हटा दिया है। आइये, डिटेल में जानते हैं… Also Read – Airtel ने लॉन्च किया इंटरनेशनल रोमिंग पैक वाला स्पेशल ‘World Pass’, एक प्लान में कवर होंगे 184 देश
Airtel के 2999 रुपये वाले प्लान में नहीं मिलेगी यह सुविधा
कंपनी के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अभी तक 2GB डेली डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती थी। इतना ही नहीं, प्लान में Wynk Music, 30 दिन के लिए Amazon Prime Mobile Edition और फ्री Hello Tunes की सुविधा दी जाती थी। Also Read – Airtel क्रिकेट प्लान में अब मिलेगा Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन, जानें कीमत और बेनेफिट्स
अब कंपनी ने इस प्लान से प्राइम वीडियो का फ्री एक्सेस हटा दिया है। हालांकि, बाकी सभी बेनिफिट अभी भी पहले जैसे ही हैं। यह प्लान 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अब यह प्लान बिना प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिस्ट है। इससे पहले कंपनी ने Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन वाले भी कुछ रीचार्ज प्लान को हटा दिया है। Also Read – Top 5 Mobile Data Plans: Jio, Airtel और Vi के धांसू प्रीपेड प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा 168GB तक 4G Data
इन प्लान में मिलता है प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन
अब Airtel के केवल तीन Prepaid Plan के साथ Amazon Prime का फ्री एक्सेस मिलता है। इसमें 3359 रुपये, 999 रुपये और 699 रुपये वाले प्लान शामिल है। बता दें कि 3359 रुपये वाले प्लान भी एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें प्राइम के साथ-साथ एक साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा और हर रोज 100 फ्री SMS भी दिए जाते हैं।
कंपनी के इस फैसले से अब एयरटेल के यूजर्स के पास अब प्राइम सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट वाले कम ही प्लान रह जाएंगे। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार, बाकी तीन प्लान में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
Important Point
-
Airtel के अब केवल 3 प्लान में Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
-
कंपनी ने एक साल की वैलिडिटी वाले प्लान से इस बेनिफिट को हटाया है।
-
OTT सब्सक्रिप्शन के अलावा बाकी सारे बेनिफिट पहले जैसे ही हैं।