T20 World Cup: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन और बीसीसीआई के मैनेजमेंट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने लगाई है लताड़, साफ शब्दों में कहा- अब घमंड छोड़ दो आपको ये फटकार इंग्लैंड के दिग्गज के द्वारा T20 World Cup के प्रदर्शन पर लगाई टीम इंडिया को फटकार, कहा- तुम्हारे घमंड ने तुम्हे सेमीफइनल से बाहर कर दिया
डीएनए हिंदी: जिस तरह इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई है, उसके बाद से हर जगह से उसे खरी खोटी सुनने को मिल रही है. टीम इंडिया और बीसीसीआई को ना सिर्फ अपने देश के बल्कि दूसरे देशों के दिग्गज भी लताड़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स टीम इंडिया को उसके खराब प्रर्दशन और बीसीसीआई को खराब मैनेजमेंट के लिए कोस रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तो भारतीय टीम से साफ-साफ कह दिया है कि आगे बढ़ना है तो घमंड छोड़ दो.
इसे भी पढ़े-
-
Good News! Oneplus 5G Smartphones: दिवाली के बाद वनप्लस के फिर गिरे दाम, सिर्फ 15 हजार रूपए से कम में खरीदें , जानें डिटेल्स
-
Samsung 5G: Samsung ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला New 5G Smartphone, बेहतरीन फीचर्स के साथ, और बहुत ही कम Price में
-
कोहली के लिए कपिल देव से लड़े शोएब अख्तर, बोले – 70 शतक खाला के आंगन में नहीं बनते , शोएब ने कपिल को खूब झाड़ा
क्यों दी घमंड छोड़ने की सलाह
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को ‘घमंड’ को छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेना चाहिए. इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराने के बाद फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी. वॉन ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, ‘सीमित ओवरों में इंग्लैंड की ये टीम बेहद ही खास है. इंग्लैंड की टीम ऐसे मानक स्थापित कर रही है, जिसका पालन पूरी दुनिया को करना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि इंग्लैंड में क्रिकेट का संचालन कैसे हो रहा है? वो क्या कर रहे है? वॉन बोले, ‘अगर मैं भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रहा होता, तो मैं अपने घमंड को पीछे छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेता.’
टीम इंडिया को लताड़ा और धोनी की बड़ाई
एक ओर जहां वॉन ने बीसीसीआई को निशाने पर लिया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान को धोनी से सीखने की सलाह दी. वॉन ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि वो लंबे समय तक टीम की अगुवाई कैसी की जाती है. इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का फॉलो कर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘जोस बटलर ने 32 साल की उम्र में वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर लिया है. उसके पास अपनी विरासत बनाने का मौका है. धोनी ने कई साल तक भारतीय टीम की कप्तानी की थी. बटलर ऐसा कर सकते हैं, खासकर अब वो एक फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं.