Friday, November 22, 2024
HomeNewsLatest News! ICC ODI World Cup 2023: ओपनिंग स्लॉट के लिए ये...

Latest News! ICC ODI World Cup 2023: ओपनिंग स्लॉट के लिए ये 6 खिलाड़ी होंगे दावेदार

ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर 2023 और 26 नवंबर 2023 के बीच खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण होगा. यह पहला आईसीसी वर्ल्ड कप इवेंट होगा, जिसकी मेजबानी पूरी तरह से भारत करेगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत अपनी पूरी तैयारी करेगा, क्योंकि घरेलू सरजमीं पर इसे जीतना भारत के लिए थोड़ा आसान होगा. भारत ने इससे पहले 1983 और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीता है. इस वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों सभी ने कमर कसनी शुरू कर दी है.

भारत के असफल टी20 विश्व कप अभियान के बाद अब और एक बड़ा टूर्नामेंट पहले से ही उनके दरवाजे पर है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर 2023 और 26 नवंबर 2023 के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है. भारत ने 2019 विश्व कप के बाद से केवल 39 वनडे मैच खेले हैं. चोटों या कार्यभार प्रबंधन के कारण केवल छह खिलाड़ियों ने 20 या उससे अधिक मैच खेले हैं. ऐसे में अंतिम 15 खिलाड़ियों में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों की लंबी लिस्ट है और कई मौके भी हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ओपनिंग स्लॉट के लिए दावेदारी में 6 खिलाड़ी शामिल हैं.

शिखर धवन

IND vs WI: 2 चौके लगाते ही शिखर धवन रच देंगे इतिहास, इनके नाम हो जायेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन का वनडे क्रिकेट में परफॉर्मेंस शानदार रहा है. धवन ने 160 वनडे पारियों में 44.98 की औसत और 91.72 के स्ट्राइक रेट से 6747 रन बनाए हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 53.70 के औसत से 537 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन ने 1 अर्धशतक और 3 शतक जमाए हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा: पिछले तीन वर्षों में टी20 इंटरनेशनल पर ध्यान केंद्रित करने के बाद ऑल-टाइम विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा की नजर अब अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है. रोहित अब वनडे टीम के कप्तान भी हैं तो वह अपनी कप्तानी में भारत को एक वर्ल्ड कप खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. रोहित ने अबतक 226 पारियों में 48.58 के औसत से 9376 रन बनाए हैं. वहीं, 17 वनडे वर्ल्ड कप पारियों में ‘हिटमैन’ ने 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 6 शतक जड़े हैं.

शुभमन गिल:

Ind vs SA 3rd ODI: घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के छूटे छक्के, इस तरह तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
Ind vs SA 3rd ODI: घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका के छूटे छक्के, इस तरह तीसरा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

शुभमन गिल: हालांकि, अगर रोहित शर्मा और शिखर धवन को ओपनिंग का मौका मिलता है तो अन्य खिलाड़ियों के चांस काफी कम हो जाते हैं. लेकिन बैकअप ओपनर के तौर पर कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. बैकअप के तौर पर सबसे पहला नाम शुभमन गिल का आता है. गिल ने पिछले कुछ वक्त में काफी इंप्रूव किया और अच्छा परफॉर्म भी किया है. रोहित या शिखर में से अगर कोई नहीं खेलता है तो शुभमन के ओपनिंग करने का पूरा मौका है. शुभमन ने 14 वनडे पारियों में 61.27 की औसत और 100.44 के स्ट्राइक रेट से 674 रन बनाए हैं.

केएल राहुल

India vs Pakistan: पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेगा ये खिलाड़ी

केएल राहुल: शिखर धवन के चोटिल होने के बाद 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आए थे. 2019 के वर्ल्ड कप के बाद अब तक उन्होंने जो 22 मैच खेले हैं, उनमें से 10 शीर्ष क्रम में औसत दर्जे के रहे हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में राहुल का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. हालांकि, बहुत कम चांस हैं कि राहुल वनडे वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे, लेकिन किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में उनसे ओपनिंग करवाई जा सकती है.

ईशान किशन:

IND vs NZ: Good News! कप्तान पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस धाकड़ खिलाड़ी को बना दिया ओपनर
IND vs NZ: Good News! कप्तान पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस धाकड़ खिलाड़ी को बना दिया ओपनर

ईशान किशन: भारत ने पिछले कुछ वक्त में भारत ने कई ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमाए हैं. इनमें से एक ईशान किशन भी हैं. हालांकि, ईशान किशन को पिछले साल जुलाई में डेब्यू करने के बाद ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. लेकिन जितने भी मौके मिले हैं, उनका उन्होंने भरपूर लाभ उठाया है. उन्होंने डेब्यू करने के बाद से अबतक 8 वनडे पारियों में 33.37 की औसत और 90.50 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाए हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ईशान किशन एक मजबूत दावेदार हैं.

ऋतुराज गायकवाड़:

ऋतुराज गायकवाड़: हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार पारियां खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मौका मिलना काफी मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं. ऐसे में किसी सीनियर खिलाड़ी के चोटिल होने पर उन्हें भी मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ ने अक्टूबर 2022 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है और उसमें 19 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्हें 8 मौके मिले हैं. डोमेस्टिक में शानदार परफॉर्मेंस के लिए गायकवाड़ भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े-


Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments