India vs Bangladesh 1st test match: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से 10 विकेट दूर है. मैच के चौथे दिन टीम के 3 गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर भारी पड़ने की उम्मीद है. आपको बता दें इस समय भारतीय गेंदबाज अपनी पूरी चर्म सीमा पर, जोकि बांग्लादेश खिलड़ियों को पूरी ध्वस्त करने में सक्षम है
IND vs BAN 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आपको बता दें टीम इंडिया ने इस मैच के तीसरे दिन दो विकेट पर 258 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है आपको बता दें बांग्लादेश के सामने 513 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया है. खेल के चौथे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों पर सभी की नजर रहने वाली है जोकि इस समय बहुत ही खतरनाक परफॉर्मेंस में है. आपको ये भी बता दें कि , भारतीय टीम के ये तीन गेंदबाज इस मैच को चौथे दिन ही खत्म कर सकते हैं. आइये जानते है ये कौन हैं खतरनाक गेंदबाज
पहली पारी में सबसे सफल रहा था ये धाकड़ गेंदबाज (This dashing bowler was most successful in the first innings)
आपको बता दें , टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम इंडिया की और से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने पहली पारी में 16 ओवर गेंदबाजी करते हुए 40 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे. आपको बता दें कि उन्होंने 22 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए ये धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
इन तेज गेंदबाज पर सभी की होगी नजर (All eyes will be on these fast bowlers)
बांग्लादेश की टीम चौथे दिन का खेल 42 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी. ऐसे में भारतीय फैंस की नजर शुरुआती औवर्स में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर रहने वाली है. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. उन्होंने पहली पारी में 13 ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन ही दिए थे और 3 विकेट अपने नाम किए थे.
इस धाकड़ भारतीय गेंदबाज के पास सबसे ज्यादा अनुभव (This Indian bowler has the most experience)
टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) इस मैच में भारत के सबसे अनुभव गेंदबाज हैं. हालांकि वह पहली पारी में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे थे. लेकिन जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच पर चौथे दिन आर अश्विन (R Ashwin) सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हो सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के नाम टेस्ट में कुल 442 विकेट दर्ज हैं. उनका ये अनुभव भारतीय टीम के काफी काम आने वाला है. IND vs BAN 2nd Test match: शतक जड़ने के बावजूद दूसरे टेस्ट में नजर नहीं आएगा ये भारतीय धाकड़ खिलाड़ी, जानिए वजह