Home News Latest News! IND VS BAN: विराट के हाथ से फिसली थी गेंद...

Latest News! IND VS BAN: विराट के हाथ से फिसली थी गेंद तो पंत बन गये थे सुपरमैन उड़कर लपक लिया था कैच, वीडियो देख फैंस बोले “What a ctach”, देखें वीडियो

0
Latest News! IND VS BAN: विराट के हाथ से फिसली थी गेंद तो पंत बन गये थे सुपरमैन उड़कर लपक लिया था कैच, वीडियो देख फैंस बोले "What a ctach", देखें वीडियो

Virat’s hand, Pant became Superman, caught the catch in flight: विराट के हाथ से फिसली थी गेंद तो पंत बन गये थे सुपरमैन उड़कर लपक लिया था कैच, कोहली ने छोड़ा तो पंत ने लपका।(Virat’s hand, Pant became Superman, caught the catch in flight) पंत ने पकड़ा ऐसा करिश्माई कैच , जिससे फैंस को आई धोनी की याद। ऋषभ पंत के जादुई कैंच ने बांग्लादेश की तोडी कमर। पहले टेस्ट मैच के दौरान शानदार फॉर्म में नजर आए थे ऋषभ पंत।

आपको बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत तूफानी मूड में नजर आ रहे थे ।पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत ने टी-20 अंदाज दिखाया था।महज 45 गेंदों पर 46 रनों की अपनी पारी में पंत ने छह चौके और दो तूफानी छक्के जड़े थे।विकेटकीपिंग में भी ऋषभ पंत के दस्तानों ने इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी है।चौथी पारी में ऋषभ पंत ने अपनी जादुई कैच से चिंता से घिरी भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई।

इसे भी पढ़ें – Big News! सचिन ने पहले टेस्ट मैच से पहले सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा को लेकर कही बड़ी बात

पारी के 47 वें ओवर की पहली गेंद पर शान्टो 67 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे।भारत को पहले विकेट की दरकार थी।गेंदबाजी करने आते हैं उमेश यादव ।

वह शान्टो को फंसा लेते हैं और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े कोहली की तरफ जाने लगती है।कोहली के हाथों से वह कैच छूट जाता है और भारतीय टीम का विकेट लेने का मौका भी दूर जाने लगता है।उसी वक्त ऋषभ पंत सुपरमैन की तरह बीच में आकर उसने गेंद को लपक लेते हैं।कोहली की गलती पर पंत ने पर्दा डाल दिया था।

पंत ने पलक झपकते ही गेंद को अपने दस्तानों में थाम कर बल्लेबाज के होश उड़ा दिए। पंत के इस अद्भुत कैच का वीडियो लोगों को आज भी बहुत अधिक पसंद आ रहा है। पंत ने 124 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप तोड़ी थी। शान्टो सात चौकों की बदौलत 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे ।

ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने अपनी कमाल की विकेटकीपिंग स्किल्स और बल्लेबाजी से महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की यादों को 2022 के अंत में ताजा किया था | इस शानदार कैच के अलावा ऋषभ पंत ने पहली पारी में भी कमाल की विकेटकीपिंग की थी ।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS Test match : नागपुर टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग होगी शुरू, जानें Dream 11 टीम में किस खिलाड़ी को बनाये हिस्सा

Exit mobile version