Home News Latest News! IND vs SL 2nd T20I: अक्षर पटेल ने अपनी धमाकेदार...

Latest News! IND vs SL 2nd T20I: अक्षर पटेल ने अपनी धमाकेदार पारी से लूटी महफिल, T20 में ऐसा करने वाले पहले भारतीय आलराउंडर बने

0
Latest News! IND vs SL 2nd T20I: अक्षर पटेल ने अपनी धमाकेदार पारी से लूटी महफिल, T20 में ऐसा करने वाले पहले भारतीय आलराउंडर बने

IND vs SL 2nd T20I: अक्षर पटेल ने अपनी धमाकेदार पारी खेलकर लोगों को एक नयी मुस्कान दी आपको बता दें T20 में ऐसा करने वाले पहले भारतीय आलराउंडर बन गए है भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।

IND vs SL 2nd T20I: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन यह हार ऐसी थी जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने दिल जीत लिया। भारत की इस पारी में अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने ऐसी जान फूंकी जैसे एक मुर्दे में जान आ गई हो। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की आधी टीम 9.1 ओवर में महज 57 रनों पर ही पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद अगली 40 गेंदों पर अक्षर और सूर्या ने ऐसा धमाल मचाया कि श्रीलंकाई गेंदबाजों के सर्दी में पसीने छूट गए।

इसे भी पढ़े – Big News! उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी , में कौन है सबसे रफ़्तार वाला गेंदबाज

अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने 36 गेंदों पर 51 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के साथ छठे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 91 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। अक्षर ने इस पारी में महज 20 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उनके टी20 करियर का यह पहला अर्धशतक था, वहीं टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत के लिए भी ऐसा पहली बार हुआ कि 7वें नंबर पर आए किसी बल्लेबाज ने फिफ्टी लगा दी। इससे पहले इस पोजीशन पर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक बार भी पचासा नहीं लगा पाया था।

अक्षर ने शर्मनाक हार से भारत को बचाया

https://twitter.com/PA1KTRS/status/1611045116202078209?s=20&t=GbIBf7zI-p1Pp0doG-Peyw

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ खराब गेंदबाजी के कारण 207 रनों का लक्ष्य मिला था। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले पांच ओवर में ही महज 34 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद 57 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहां से जीत भारत के लिए एकदम नामुमकिन नजर आने लगी थी। फिर उस मोड़ से अक्षर ने सूर्या का कुछ इस कदर साथ दिया कि आखिरी गेंद तक मैच पहुंच गया। भारत की उम्मीदें फिर से जाग गई थीं, कि अचानक सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। आखिर में शिवम मावी ने 15 गेंदों पर 26 रनों की उपयोगी पारी खेलकर उम्मीदों को बरकरार रखा था लेकिन टीम इंडिया यह मुकाबला 16 रनों से हार गई।

इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में पुणे में मिली हार के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला अब निर्णायक होगा जो 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। एशियन चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ भारत में यह पहली टी20 सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 सीरीज जीतने की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी। इससे पहले आयरलैंड और न्यूजीलैंड में भारत ने पंड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज जीती थीं।

इसे भी पढ़े – Big News! अक्षर पटेल ने दूसरे टी20 में वानिन्दु हसरंगा की गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़े, देखें वीडियो

Exit mobile version