Friday, November 22, 2024
HomeNewsLatest News! Indian Captaincy: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम...

Latest News! Indian Captaincy: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, बिपक्षी खिलाड़ियों के छुड़ा देगा छक्के

Indian Captaincy: रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान(Team India’s new captain), बिपक्षी खिलाड़ियों के छुड़ा देगा छक्के आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं जीत पाई है। सभी को उम्मीद थी कि भारतीय पिछले दिनों आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का खिताब जीतेगी। लेकिन टीम वह भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड से बाहर हो गई थी, जिसके बाद रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी सवाल उठने लगे थे और उन्हें कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है। जिसके बाद भारत के अगले कप्तान को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। इसी बीच श्रेयस अय्यर को अगला कप्तान बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है।

अभिषेक नायर ने बताया कौन बनेगा कप्तान(Abhishek Nair told who will become the captain)

हाल ही में श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का अगला कप्तान बनाने को लेकर भारत के पूर्व आलराउंडर अभिषेक नायर ने तरफदारी की है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि “श्रेयस एक बहुत ही स्वाभाविक लीडर है। हमने उन्हें आईपीएल में टीमों का नेतृत्व करते देखा है, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और अब कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया। कम उम्र में वह ऐसे शख्स हैं जो कप्तान का पद संभालने में सक्षम हैं।”

इसे भी पढ़े – ऋषभ पंत के सलामती की दुआ इसलिए माँग रहीं है Urvashi Rautela की माँ, जानिए क्या है वजह? फैंस ने पोस्ट देख जमकर लिखे होश उड़ा देने वाले कमेंट

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा(furthering his point)

‘वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो उन्हें खास बनाता है। वह ऐसे कप्तान हैं जो साथी खिलाड़ियों को अरपने अंदाज में खेलने की आजादी देता है। वह खेल के बारे में सोचता है, विश्लेषण करता है और सिर्फ खुद पर काम नहीं करता। अपने साथियों को बेहतर होने में भी मदद करता है।’

अब तक अपने करियर शानदार किये शानदार काम

श्रेयस अय्यर इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं।उन्होंने पिछले साल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 1600 से भी अधिक रन बनाए थे और वें भारत की ओर से लीडिंग रन स्कोरर थे। उन्होंने ने अभी तक 7 टेस्ट, 39 वनडे और 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 5 अर्द्धशतक की बदौलत 624, वनडे में 2 शतक और 14 अर्द्धशतको की मदद से 1537 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 7 अर्द्धशतको के दम पर 1043 रन बनाए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 13 शतकों की बदौलत कुल 5324 रन हैं।

श्रेयस अय्यर को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा वें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके हैं। इस समय वह कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कप्तानी कर रहे हैं। इस प्रकार भारतीय टीम की तरफ से आने वाले कप्तानों में ये जिम्मेदारी इन्हे भी दी जा सकती है

इसे भी पढ़े – Sanju Samson’s career: संजू सैमसन की ये छोटी मिस्टेक करियर का कर सकती है खात्मा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments